Rekha Yadav   (Rekha k Yadav)
791 Followers · 118 Following

Joined 17 March 2020


Joined 17 March 2020
27 FEB AT 19:21

मत पूछ मेरा नाम कहां तक है
तू तो बदनाम कर तेरी औकात जहां तक है

-


10 AUG 2023 AT 16:15

फूल हमें कितना कुछ सिखाते हैं,
दूसरों की खुशी के लिए,
ये टूट कर बिखर भी जाते हैं

-


30 JAN 2022 AT 13:51

तू किसी भी रुप में आ,,,,,,
तेरी हर एक अदा मुझे लुभाती है

तेरे हर एक नखरे पे ,,,,,,
ये मां तेरी वारी वारी जाती है
❤️❤️— % &

-


26 JAN 2022 AT 11:32

लहू लुहान था तन उनका और
सीना छलनी कर चुकी थी गोलियां,,,,,,,,

फिर भी आह निकली नहीं मुंह से
वो हंसते हंसते बोल रहे थे इंकलाब की बोलियां

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं💐💐🙏
।।जय हिन्द।।— % &

-


24 JAN 2022 AT 22:14

क्यों दर्द होता है दिल में, क्यों आंखें रोती हैं
जब जुदा हो कोई अपना, क्यों इतनी पीड़ा होती है

कहते हैं सब, है ये जगत सब सपना
तो क्यों इस दिल में, इतनी ममता होती है


-


23 JAN 2022 AT 17:37

सफलता हमेशा असफलता के स्तंभ पर
खड़ी होती है

इसलिए कभी किसी को भी
असफलता से घबराना नहीं चाहिए

।।नेता जी सुभाष चन्द्र बोस।।


-


23 JAN 2022 AT 17:30

जिनके अंदर "सनक" नहीं होती,
वह कभी महान नहीं बन सकता।

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस।।

-


21 JAN 2022 AT 15:13

छुपाने को दिल की "पीड़ा"
हम सब,,,,,,,,
कर रहे हैं "होठों" से,,,,,,
झूठी हँसी हँसने की "क्रीड़ा",,,,,

-


20 JAN 2022 AT 9:15

तेरी हँसी के सामने ,,,,,,,,
दुनियां की सारी खुशियां फीकी लगती है
हो जाए जब तू उदास तो ये दुनियां वीरानी लगती है

"मां"की व्यथा

-


15 JAN 2022 AT 7:58

तेरे होठों की हँसी देख कर ही मैं मुस्करा लूंगी
तेरी खुशी के लिए मैं तेरी जुदाई भी
हँसते हँसते सह लूंगी,,,,,,,,,,,
"मां"

-


Fetching Rekha Yadav Quotes