Na jane wo kaun sa sama tha jisme tujhse rubaru hokr mene tujhme sab kuch paa liya
Kuch guftgu ki humne dil se or tujh pr sb kuch luta diya
Dhadkne tham si gyi thi jab is chaand ka didar kiya
Mene apna dil tujhe thamhaya or mnn hi mnn me tujhko sab kuch maan liya
Nadan is parinde ko kya khabar thi jhaak kr dekha dil me bs wha tu hi tum thi
Wo sondhi si khankti payalo ki awaj khusiyon ko ijhaar kiya krti thi
Meri saanson ki umr unse jiya krti thi
Paas aao mere dhundh lenge ashiyana khi jha sirf me hu tum ho or koi nhi-
बातें उनसे ज़िक्र कर न सका जिनसे किया वो समझ न सके
Follow for fb
Like, share, commen... read more
ये खेतो की हरियाली शौर्य है वतन का
अपनी खूनों की शहादत से मिटी को रंगा है
खुशकिस्मत है मिट्टी जो इनके कलेजे से लगा,,
अपनी आंखों का दरिया बहाकर कितने
माँ के तारों को बचाया
ये वतन हमारे शहीदो ने अपनी
जान गवा कर तेरी शौर्य बढ़ाया है !!
अपनी सांसें गवा कर हमें जीवन दान दिया है
न सर झुका न डरे एक पल भी
ये चाँद नदियों ,मिट्टी ,फसलो में
दफन हुए है आज भी
शहीदो ने कहा था हमारी आरजू है
देश की मिट्टी को कफ़न बनाना,,
एक बाल भी बांका न कर पाएंगे दुश्मन
अपनी धरती माँ को दिया बचन है
लहू बहते है तो बहने दो देश को झुकने
न देंगे हमारी ये सौगंध है !!-
ये चाहतें ये यादें और ये प्यार मोहब्बत की बातें
ये हसीन मुलाकाते सब मीठे ख्वाब है,,
गेहरी है बातें बीते वक़्त व्यान करती है,
समंदर के किनारे गहराई कम नही रिश्ते
इनसे जज्बातों के दुनिया कहा समझ आता है,
ये तो एक पहेली है समझो तो जाने और न
समझो तो हो जाओगे किसी के दीवाने,,
लम्हे गुजरने के बाद खयाल आएगा तू भी
एक वक्त जैसा दर्द था||
करीब हो या दूर दिल ही तो है सबको
पास ले आता है, मन मे हो किसी के
लिए आरजू क्या अपना पराये का
पहचान करता है,,
गुजरते वक़्त है लेकिन कुछ रिश्ते भी गुजर
जाते है आज अपनापन सा है तो कल
अकेलापन का तबज़ु दी जाती है ,
एक लम्हा ही तो था तो भी एक वक्त
जैसा दर्द था ||
अजनबियों को मिलता है मौका नजदीकियों
को कम करना, बाकायदा कभी कभी सज़ाए
गम भी इन्ही को मिलता है करीब होने का,
मौके ही अपनी मौत का गुनहगार बना देती है
लम्हे गुजरने के बाद खयाल आएगा तू
भी एक वक्त जैसा दर्द था||-
पापा ने हाथ पकड़ कर चलना सिखाया है..
कंधे पर बैठा कर कभी शहरो का शैर कराया है,,
साईकल सिखाने से लेकर दुनिया मे जीना सिखाया है..
पिछले जन्म में पुण्य किये होंगे जो ऐसे पिता को पाया है,,
अपने सपनो को मार कर घर की गृहस्ती को संभालते है..
बीमार होकर भी काम पर जाना अपने घर बालो का पेट पालते हैं,,
हमारा दर्द देख कर उनको दर्द नही होता ऐसा दिखाते है..
खुद अकेले में सब झेलते है किसी को नहीं बताते है,,
कभी प्यार का इज़हार न करना न गले कभी लगाते है..
यही ख़ामोश प्यार देखकर हम आपके बिना एक पल भी रह नही पाते हैं !!
-
🌿जी लूंगा बगैर तेरे लेकिन मेरी अधूरी सख्शियत है,,
तू कह देती ज़हर भी पी लेता ऐसी मेरी नियत है🥀-
गुजर गया है दिन तारों की याद में,
हर लम्हा धड़कने को आज भी आस है,,
आ गया रात का फरमान है मेरी चाँद की तलाश है!!
-
लिख दिया है तेरी आधी ज़िन्दगी की कहानियों को पन्नो में,,
खुदा से दरख्वास्त है किसी और को लिखने की नौबत न आये !!-
काश तूने इबादत क़बूल किया होता,,
धीरे धीरे ही सही इश्क़ तुझे भी महसूस होता!!-