किताबें सेकंड हैंड हो सकती हैं,
लेकिन उनके अंदर बसा हुआ
ज्ञान कभी सेकंड हैंड नहीं होता है।-
WRITER (शब्दकार)
ARTIST
PAINTER
SCULPTURE ARTIST
कर्मा BELIEVER
युद्ध आरंभ नहीं मांगता है,
युद्ध प्रारंभ नहीं मांगता है,
युद्ध किसी की जीत नहीं मांगता है,
युद्ध किसी की हार नहीं मांगता है,
युद्ध सीमा पर खड़े सैनिकों की जान नहीं मांगता है
युद्ध देश के खतीर शहीद जवानों का सम्मान मांगता है,
आखिर में युद्ध भी एक शांतिपूर्ण विराम मांगता है।
-
मैं लौटने के इरादे से जा रहा हूं,
लेकिन मेरे लौटने का इंतजार मत करना
सफ़र तो सफ़र है।-
मृत्यु सिर्फ एक गहरी नींद मात्र है,
जन्म सिर्फ एक नई सुबह मात्र है।-
सोचता बहुत हूं मैं,
पीछे देखता हूं कल को
तो आज मैं व्याकुल पाता बहुत हूं मैं,
सब कुछ होने के बाद कुछ न होने के एहसास से
खुद को सताता बहुत हूं मैं,
हर शाम सोने से पहले
अपने आप को रुलाता बहुत हूं मैं,
भूत और भविष्य के ख्यालों में खोकर
खुद में खुद से बतलाता बहुत हूं मैं
पीछे देखता हूं कल को
तो आज मैं व्याकुल पाता बहुत हूं मैं,-
भीड़ ने मोबाइल चलाया मैंने कुछ कहा ?
मैंने किताब निकाली भीड़ मचलने लगी।-