QUOTES ON #शब्दों_का_जादूगर

#शब्दों_का_जादूगर quotes

Trending | Latest
24 MAR 2021 AT 9:44

शब्दों का जादूगर





















-


24 MAR 2021 AT 12:23

शब्दों के जादूगर हम उन्हें समझ बैठे
हर अल्फाज से इश्क़ कर बैठे
कलम से उनके यारी निभा बैठे
हर ख़्वाब उनके लिए सजा बैठे
ताउम्र उनके नाम कर बैठे

-



"जब भी लिखने बैठता है कभी वो अपनी ज़िन्दगी को कागज पर ।
शब्द भी कम पड़ जाते हैं तो कभी रोना आता है अपनी शामत पर ।।

ऐ ज़िन्दगी... आखिर तू क्यों हरदम इतनी बेरहम सी बनी फिरती है,
टूट सा जाता है वो कि- तकलीफ होती है तेरी बरपाई कयामत पर ।।

जीते-जी मरना भी पड़ता है, आसाँ कहाँ है शब्दों का जादूगर बन जाना,
गर सुनाने पर आ गया वो तो तड़प उठेगी तू ज़िन्दगी, उसकी शिकायत पर ।।"
✒️

-


24 MAR 2021 AT 11:18

शब्दों का जादूगर तो होता है बालपन
अपनी तोतली बोली से रिझाता सबका मन
माँ के मीठे शब्दों में होता है इतना जादू
हर नटखट बच्चे को कर लेती है काबू
इस जहाँ में जो भी शब्दों के जादू बिखेरता है
शब्द जितना मीठा हो हर दिल पर जादू करता है

-


24 MAR 2021 AT 12:04

आज के समय में हर इंसान शब्दों का जादूगर है।
जो अपने मतलब के अनुसार पल - पल शब्दों को बदलता रहता है।
कभी अपने शब्दों का जादू चलाकर किसी के दिल में अपनी जगह बना लेता है।
कभी अपने शब्दों से ही इंसान को घायल कर देता है ।

-


24 MAR 2021 AT 20:50

तुम शब्दो के जादूगर हो ,
मै ख़ामोशी की सौदागर हू ,
तुम ने जब चाहा,जो चाहा,कह दिया ,
मै हर बार,हर बात हंस कर सह गयी

-


24 MAR 2021 AT 14:04

शब्दों का ‌गर जादू चल जाएं, दुश्मन भी दोस्त बन जाए
धूप में चमकता खंजर भी, फूलों की माला बन जाए
शब्दों से ही मन होता घायल,मीठे बोलों का होता वो कायल
शब्दों के जादू से कभी कविता बन जाती है
कभी ग़ज़ल बनकर दिल में उतर जाती है
बोल बच्चन जैसे मीठे बोल सीख लो, और सबका दिल जीत लो

-


24 MAR 2021 AT 11:50

जब लिखे हृदय से शब्दों को
हुई खुशी मन ही मन ,
अल्फाजों की ही दुनिया है
इसलिए हम भी शब्दो के है जादूगर ,
शब्दों को पिरो कर जाल हम बिछाते हैं
जज्बात हमारे क्या हैं हम कभी नहीं बताते हैं
हाँ हम भी शब्दों के जादूगर कहलाते हैं.........

-


28 APR 2019 AT 20:01

लेखन जब पाठक के दिल को छू जाता है
तभी लेखक 'शब्दों का जादूगर' कहलाता है..!
✍️📝✒️

-


30 MAR 2021 AT 20:51


























-