रजनी शर्मा   (रजनी शर्मा)
421 Followers · 7 Following

बहुत मुश्किलों से घिर हैं।
इसलिए ज़िंदगी की राहों में अकेले खड़े हैं ।
😑
Joined 14 May 2020


बहुत मुश्किलों से घिर हैं।
इसलिए ज़िंदगी की राहों में अकेले खड़े हैं ।
😑
Joined 14 May 2020
19 FEB 2022 AT 18:58

हम एक ऐसे समाज में रहते हैं ,
जहाँ लोग रास्ते में परे दस रूपये को भी,
उठा कर जेब में रख लेते हैं
और कुछ किमती रिश्तों को,
दिल से निकाल फेकते हैं ||— % &

-


16 FEB 2022 AT 9:59

पीछे जो छुटा, वो शहर याद आता है.....
जिंदगी रेलगाड़ी जैसी हो गई....
पटरियां बदलते ही....
आगे जिंदगी का रास्ता बदल जाता है ||— % &

-


25 NOV 2021 AT 0:07

नींद भी तुम्हारी तरह बेवफ़ा निकली,
ये भी समर पर साथ नहीं देती।।
🍁

-


31 OCT 2021 AT 21:19

हर एक के दिल में,
बस ज़ुबान तक हर किसी की नहीं आती ।।

-


31 OCT 2021 AT 21:16

मेरा रोकना - टोकना उन्हें पसंद नहीं था,
या हम पसंद नहीं थे शायद ।।

-


29 OCT 2021 AT 20:38

किसी के घर की इतनी भी बुराई ना करे,
कि आपका आत्मसम्मान खुद के और सामने वाले के, नज़र में नीचे हो जाए ।।

-


24 OCT 2021 AT 14:12

प्रेम और विश्वास को ज़िंदा रखिए,
कभी ना कभी असली हकदार जरूर आयेगा ।।
💗

-


23 OCT 2021 AT 21:40

सब हालात देखकर भी कुछ लड़कियां, लड़को की ज़िंदगी में आती है, उनके मन को कोमल बनाती, आँखों को सपने दिखाती है।

चार दिन का प्यार देकर, उनसे अच्छा मिल जाने पर,
लड़के के आत्मसम्मान को नीचे गिराकर, आखिर क्यों किसी और के साथ ब्याह के चली जाती है ।

अरे कोई ओलम्पिक मैडल दिलाओ इन्हें,
कुछ लड़कियां क्या खूब दिलों से खेलना जानती है ।
🤐🤐🤐

-


23 OCT 2021 AT 9:25

इस दुनिया में सच्चा प्यार दिमाग़, दिल से करता है।
दिमाग़ जनता है, वो गलत है, फिर भी दिल की जिद्द और ख़ुशी के ख़ातिर ,दिमाग़ ठोकर खा लेता है।
अंत में दिल को दिमाग़ के दर्द का एहसास होता है।
🙏🙏🙏

-


21 OCT 2021 AT 21:24

लड़कियों को, मोबाइल रिचार्ज कर देने वाला
😂😂😂

-


Fetching रजनी शर्मा Quotes