फ़ूलों सी खिली रहे जीवन की फुलवारी
झोली में भरी रहे दुनिया की खुशियाँ सारी-
हां! मै कोई बड़ी लेखिका तो नहीं, पर क... read more
आए जहाँ में मिला
आप सभी का साथ
मिली ख़ुशियों की भोर
हुई रब के रहमत की बरसात-
सच्चा इश्क़ ज़िंदगी की नव किनारे लगाए,
इश्क़ की सौदेबाज़ी तो मझधार में डुबाए।-
"ज़िंदगी कोरा काग़ज़"
ज़िंदगी कोरा काग़ज़ थी, इस मंच ने लेखन में
भर दिया मंच ने आकर ख़ुशियों के बहुतेरे रँग
कभी ख़ुशी कभी ग़म लिखा हँसते मुस्कुराते
शब्द पिरोए कोरेपन्नों पर स्याही क़लम संग।
कोई राह न मिलती थी ना ही कोई मंज़िल,
कोरा काग़ज़ का मंच जैसे मिला हो साहिल।
मिलता सम्मान लेखनी को बढ़ता है हौसला,
दोस्त बहन भाई उत्साह बढ़ाते मंच पर हिलमिल।
बनकर दिल को धड़कन साँसों जैसा मंच मिला,
पतझड़ जैसी ज़िंदगी में खिल उठा है ये दिल।
शब्दों की धारा बही लेखनी ने बिखेरे शब्द कृष्णा"
तुम जियो हजारों साल हर पल दुआएं देता है दिल।-
सुबह सवेरे फूलों की मुस्कान
लगती है बहुत सुहानी
लिख देते कोरे काग़ज़ पर नित
नई एक कहानी-
अँधेरों से निकल कर
प्रकाश की ओर बढ़ते
जाना होगा
कोरे काग़ज़ पर लिख
कर मन के भावों को
इतिहास दोहराना होगा-
मोहब्बत का मुझ को किनारा मिला है,
अब क़िस्मत न रब से कोई भी गिला है।-
मैने सारी ज़िंदगी तुम्हारी
सादगी पर है हारी
कृष्णा" रब करें सलामत रहे
यूँ ही मुस्कान तुम्हारी-
बाहों में बाहें डाल कर होती आँखों ही आँखों में बात,
दिल से दिल का मिलन,होती रूह से रूह की मुलाक़ात।-
डिजिटल दुनिया में अब
किताबों का दौर हुआ कम
गए संस्कार सारे सबके यहाँ
है आँखों दौलत का भरम
-