QUOTES ON #वोट

#वोट quotes

Trending | Latest
25 JAN 2019 AT 15:29


मैं राजनेताओं के लिए आतंक हूँ
मतदाताओं की ताकत हूँ
पर जनता प्रलोभन में आ जाये तो
परिस्थिति में इसकी उलट हूँ

मैं वोट हूँ

-


23 APR 2019 AT 13:40

नेताओं की चीख में खामोशी का मधुर राग है
लोकतंत्र में उंगली पर ये सबसे स्वच्छ दाग है।।

-


25 JAN 2018 AT 6:52

मेरे मज़हब ने ही मुझे यहाँ सबसे ज्यादा चोट दिया ।
हर किसी ने जात पूछा और फिर जाकर वोट दिया ।

-


5 FEB 2018 AT 2:10

मेरे मज़हब को जब चाहो, तुम आकर नंगा कर देना ।
थोड़ा और वोट चाहिए हो तो फिर एक दंगा कर देना ।

-


16 MAY 2018 AT 6:50

कोई नही पहुंच सका अवाम के इंतकाल पर,
दब चुकी है न ये लाशें, अब वोट कहाँ दे पाएगी।

-


25 JAN 2019 AT 16:10

"व्यंग्य"

मैं(वोट) राष्ट्र स्तरीय नेताओं को
मलिन बस्ती में भोजन का अवसर प्रदान करती हूँ😶

-


25 JAN 2019 AT 14:14

। मैं वोट हूँ

स्थापित पे एक चोट हूँ,
परम्पराओं की ओट हूँ,

बिक गया तो नोट हूँ,
खल गया तो खोट हूँ,
ख़ुशी से लोट पोट हूँ,
लिख गया तो कोट हूँ,

हुक्मरानों की निगाहों में
मैं तो केवल एक वोट हूँ

-


22 APR 2021 AT 10:22

कोई "व्यक्ति" मरता है तो उस पर होता है "शोक",
पर जब वो व्यक्ति, "एक व्यक्ति" से बन जाता है
"सरकारी आंकड़ा" तो उस पर शोक नहीं बस होता है "बहस",
और वो बन जाता है "मरे हुए शरीर" से
"अगले चुनाव" में "वोट बटोरने "का "मुद्दा"..!!!
(:--स्तुति)

-


2 NOV 2017 AT 13:20

मजहब पूछ कर आज फिर चोट दे गया।
रोटी देने आया था और मेरा रोट ले गया।
काजू-बादाम-पिस्ता दिखा अख़रोट दे गया।
झूठे वादे करके फिर वो मेरा 'वोट' ले गया।

-


24 SEP 2020 AT 10:59



#वोट बैंक #
(लेख अनुशीर्षक में पढ़ें)

: गौरव

-