मुश्किल गांठो को जीवन की
अब खोला नही जाता
मन बस एकांत चाहता है हर क्षण
कि अब कुछ बोला नही जाता ।।
-
Currently-गुरुग्राम (हरियाणा)
Birthday -14 January 🎂
यूं तो शौकिया ल... read more
मेरे चेहरे का आब लौट आया
जब रोशनी लेकर ज़िंदगी में
मेरा महताब लौट आया।।-
आती है जब कोई देवी धरती पर
तो धन्य ये धरा करती
कुछ आवाज़ें ऐसी भी होती हैं
जो कभी नही मरा करतीं — % &-
हर जगह तलाशता हुआ दिल तुम्हें
लौट आता है हर रोज वापस
अपना खालीपन लेकर
दुख के सागर में अमृत बूँद छलका
फिर उठ खड़ा हो जीवंत हो जाऊं मैं
तुम आ जाओ तो फ़िर खुलकर मुस्कुराऊँ मैं
न जाने क्यों हर रास्ता बंद कर दिया है
मुझे तुम तक पहुंचने का तुमने
भरोसा टूट ही नही रहा फिर भी
अपने प्रेम पर इठलाऊँ मैं
तुम आ जाओ तो फ़िर खुलकर मुस्कुराऊँ मैं ।।
-
जीवन में तमाम उलझनों के मध्य अपने अंदर जीवन बचा कर रखना भी एक चुनौती है ।।
-
टूट गया है सब ,तो सम्भालो ख़ुद को
एक दिन सब कुछ संभलेगा
हौसला रखना की मंज़र बदलेगा ।।-
किरदार चले जाते हैं
पर कहानी छोड़ जाते हैं
नही मिटता तो बस प्रेम
जो हर समय खोया रहता है
स्वयं को खोजता हुआ
चलता रहता है भीड़ के बीच एकाकी सा
पर मस्ती नहीं छोड़ पाता अपनी
क्योंकि वो अभी भी प्रेम में है
उसे भ्रम है कि कोई आएगा
जो उस पर सिर्फ़ अपना हक़ जतायेगा
कल्पना के सहारे ज़िंदा है उसका प्रेम
जो हकीकत में आना ही नही चाहता
क्योंकि वो तो अमिट है
-
'घृणा' व्यक्ति की बुद्धिमत्ता और अंतःकरण के लिए संघारक हैं जो आपके चित्त को विषाक्त कर सकती है।।
-