Ruv Adhana   (@Ruv)
3.4k Followers · 141 Following

Joined 10 January 2018


Joined 10 January 2018
9 SEP 2020 AT 21:46

प्रेम और विश्वास में समानता ???

ये दोनों ही

भोले,भावुक लोगों को कम अक़्ल साबित करते हैं !!!

-


31 MAR 2019 AT 19:32

￰श्याम, पीत, धूसर मिट्टी हर रंग नश्वर
नित्य अमर एकमात्र तत्व-ईश्वर🌿🌼🌺

-


27 FEB 2019 AT 14:50

तू एकांत, अरण्य,तप
शिव साधना अंतर्धान

मैं बिल्ब, धतूरा, रुद्राक्ष
भौर भक्ति शंखनाद

क्षण भर का संयोग नहीं ये
कण से कण का अनंत प्रेम रूप है🌼🌸🌿

-


15 SEP 2020 AT 13:31

मीडिया फन-तंत्र,
बेरोजगार पर-तंत्र,
गिरता अर्थ-तंत्र,
सबकुछ दिखता है,
पर
दिखता नही
सच्चा लोक-तंत्र....

-


13 SEP 2020 AT 10:44

मैंने
देखा है,
प्रेम को
मस्त मगन
इठलाते हुए,
जब जब
तुम
मुस्काए हो,
हंसी
छिपाते हुए,

-


9 SEP 2020 AT 20:53

कभी हम भीड़ में होगें,
कभी शोर हम में होगा,
कभी हम सपनों का निवाला होगें,
कभी ख़्वाहिशों को निगल लेंगें,
कभी आज रेत सा होगा,
कभी कल में जकड़े होगें,

-


8 SEP 2020 AT 17:55


मैं
ताक पर नही रख सकती,
अपनी पहचान
पसंद
परिभाषा,
जो हूँ
तुम्हें वैसे
ही स्वीकार
करना होगा,

-


7 SEP 2020 AT 18:19

मेरे शब्द
सुर्ख़ हुए
तेरी मुस्कुराहट से,
ये हरे हो गए
तेरे हृदय की कोमलता से,
और
जब जब
तुम मौन हुए
ये पीले पड़ गए,

-


3 SEP 2020 AT 18:07

तुम एक
प्रेम कहानी
से हो,
और
मैं ख़ुश हूँ,
"ज़रा" ही सही
इसमें
मेरा क़िरदार
तो है.....

-


2 SEP 2020 AT 18:34

यूँ ही सलाह देना आम है,
जिओ तो सही कभी क़िरदार किसी का,
जूझ रहा यहाँ ख़ुद से हर इंसान है

-


Fetching Ruv Adhana Quotes