इतिहास में वही प्रेम कहानियाँ अमर होती हैं
जिनका भूगोल गली-गली भटका है कभी
जिनका विज्ञान न्यूटन के सारे नियमों को धता बताता है
जिनकी गणित में कभी बायाँ पक्ष, दाएँ पक्ष के बराबर नहीं होता
...परंतु वो सारी प्रेम कहानियाँ अमर है
क्योंकि उनके मनोविज्ञान ने प्रेम का साइनाइड चखा है.-
14 NOV 2019 AT 20:20
4 AUG 2021 AT 10:16
बिखरे बिखरे अल्फ़ाज़ मेरे, बिखर गई सियाही।
मौज़ू की जद्द-ओ-जहद में सिर्फ़, हाथ लगी रुसवाई।।-
12 SEP 2020 AT 13:24
सर्वाधिक झूठ बोलने वाला विषय 'प्रेम' है,
राजनीति तो अब भी दूसरे पायदान पर हैं ।-
16 APR 2019 AT 0:18
जिन्हें केवल
विषयों में सुखबुद्धि है,
उनके लिए देव शास्त्र
गुरु अप्रयोजनभूत हैं।-
31 MAR 2020 AT 12:29
विषय: बेमुरब्बत मुहब्बत
मुहब्बत ने हमको, कुछ यूँ रुसवा किया है
बेवफा की चाहत में,दिल घायल हुआ है
घावों पे मरहम,न कभी नसीब हुआ है
बेदर्दी की यादों में, दिल शरीक हुआ है
-
8 FEB 2018 AT 14:27
#kalpana
अब लिखना भी कुछ कम सा हो गया है
रोज रोज तेरे बारे में लिखा नही जाता,
तेरे सिवा कोई विषय मुझे समझ नहीं आता।।-