और उड़े धूल संग
संबंधों के विमान
जितनी सूनी धरा
उस ओर,
इस छोर,
उतना सूना आसमान
उतार है या चढ़ाव
चालक धोखे में!
और...मैं ...तुम?
3.6.21
-
नसीब वालों के हिस्से ये मुकाम आता है,
कि खून उनका वतन के काम आता है.-
बहुत दिनों बाद विमानों ने अंगड़ाई ली है..!!
मौत बांटने वालों को मौत की भाषा समझाई है..!!-
मोदी जी राफेल तो ले आए,
पर मेरा यू कहना था कि
एक बार चीन पर टेस्ट करके भी देख लेते
🤔🤔-
मजदूर हूँ, मजबूर नहीं,
महल नहीं तो कुटिया ही सही,
पर घर तो मेरा भी है ना साहब;
विमान नहीं तो पैदल ही सही,
फिर जिंदगी नहीं तो मौत ही सही,
मरना तो एक दिन; अमीरों को भी है ना साहब।।-
कोण म्हणतंय बालपण संपलय ते ,
अजून ही आकाशातून विमान जाताना
वर पाहता की नाही ,
हा बद्दल फक्त एवढंच की
त्याच्या माघे सैरावैरा धावत नाही
-
राफ़ेल के खेल में
किसमें ईमान?
कौन बेईमान है?
बहरहाल...
एक विमान की आस लिए
'ताबूत' में जवान है...-
जिन्दगी तेरा कोई भरोसा नहीं
कब क्या हो जाए
तुझे कुछ कह सकते नहीं
विमान हादसे की घटना देखी
तो दिल दहल गया
किसकी लापरवाही कहें इसे
जब जिन्दगी तेरा ही कोई
भरोसा नहीं
क्यों ये हादसे
बिन बताए हो जाते हैं
काश जिन्दगी बता पाती
कम से कम लोग
एहतियात तो बरतते-
#रे सखया.....
रे सखया....भरकटलं आहे म्हणे तुझ्या मनाचं विमान
पण स्वतः चं स्वत्व तरी वाचवायला हवं किमान-