Sunil itawadiya   (_मेरा वृंदावन ग्रुप_)
1.5k Followers · 313 Following

read more
Joined 21 July 2019


read more
Joined 21 July 2019
28 AUG AT 14:23

हँसता तो मैं रोज़ हूँ,
मगर खुश हुए ज़माना हो गया,,

-


19 AUG AT 6:23

2 महीने के बाद जब मरीज हॉस्पिटल से
डिस्चार्ज होने लगा तो उसने महसूस
किया कि उसे नर्स से प्यार हो गया है.
मरीज: आई लव यू नर्स! तुमने मेरा दिल चुरा लिया है.
*नर्स: चल हट झूठे, हमने तो तेरी सिर्फ किडनी चुराई है.😂
😂😂😂😂😂😂😂😂😂

-


5 AUG AT 7:11

बड़ी ही ‎शातिर
दिमाग़ की थी वो लड़की,
क़सम से जिसकी भी क़सम
खाई थी सब मरे हुए
निकले !!😁😆

-


24 JUL AT 20:00

समझदार ही करते है
अक्सर गलतियां कभी देखा है,
किसी पागल को मोहब्बत करते..!!

-


11 JUL AT 11:55

लोगों की इच्छाएं भी अजीब होती हैं,
पढ़ना प्राइवेट स्कूल में चाहते हैं।
पर पढ़ाना सरकारी स्कूल में चाहते हैं...❤️‍🩹

-


9 JUL AT 20:29

कड़वा सच
वक्त आने पर खुलते हैं किरदार सारे.......
लड़ो अपने हक के लिए चाहे मुकाबले में
आपका अपना खानदान ही क्यों ना हो
राधे राधे 🙏

-


1 JUL AT 12:47

जीवन से प्यार करना
एक डॉक्टर ही सिखाता है
happy doctors day ❤️‍🩹

-


26 JUN AT 20:44

घमंड के लिए नही लेकिन
कभी-कभी आत्मसम्मान के लिए
जिंदगी में कुछ लोगो का साथ
छोड़ना पड़ता है..!!

-


14 JUN AT 14:20

बिना धागे की सुईं सी बन गई है ये ज़िंदगी,
सिलती कुछ नहीं, बस चुभती चली जा रही है..!!

-


8 JUN AT 16:01

आग लगा दो, उन रिश्तों को,
जो आपके किरदार को गंदा कर
रहे हैं, और जिनकी वजह से, ना
चैन से सो पा रहे हो, और ना
चैन से जी पा रहे हो💐

-


Fetching Sunil itawadiya Quotes