हँसता तो मैं रोज़ हूँ,
मगर खुश हुए ज़माना हो गया,,-
Watsaap no 7581817676
suniltelicom78@... read more
2 महीने के बाद जब मरीज हॉस्पिटल से
डिस्चार्ज होने लगा तो उसने महसूस
किया कि उसे नर्स से प्यार हो गया है.
मरीज: आई लव यू नर्स! तुमने मेरा दिल चुरा लिया है.
*नर्स: चल हट झूठे, हमने तो तेरी सिर्फ किडनी चुराई है.😂
😂😂😂😂😂😂😂😂😂-
बड़ी ही शातिर
दिमाग़ की थी वो लड़की,
क़सम से जिसकी भी क़सम
खाई थी सब मरे हुए
निकले !!😁😆-
समझदार ही करते है
अक्सर गलतियां कभी देखा है,
किसी पागल को मोहब्बत करते..!!-
लोगों की इच्छाएं भी अजीब होती हैं,
पढ़ना प्राइवेट स्कूल में चाहते हैं।
पर पढ़ाना सरकारी स्कूल में चाहते हैं...❤️🩹-
कड़वा सच
वक्त आने पर खुलते हैं किरदार सारे.......
लड़ो अपने हक के लिए चाहे मुकाबले में
आपका अपना खानदान ही क्यों ना हो
राधे राधे 🙏-
घमंड के लिए नही लेकिन
कभी-कभी आत्मसम्मान के लिए
जिंदगी में कुछ लोगो का साथ
छोड़ना पड़ता है..!!-
बिना धागे की सुईं सी बन गई है ये ज़िंदगी,
सिलती कुछ नहीं, बस चुभती चली जा रही है..!!
-
आग लगा दो, उन रिश्तों को,
जो आपके किरदार को गंदा कर
रहे हैं, और जिनकी वजह से, ना
चैन से सो पा रहे हो, और ना
चैन से जी पा रहे हो💐-