बनकर शेर दहाड़े थे, कुत्तों पर धाक जमाई थी
लाखों खाकर सीने पर गोली, उस नापाक पर विजय पाई थी
घर में घुसकर चीरे थे सीने, जिसने भारत मां को आंख दिखाई थी
कुत्ता-कुत्ता होता है, उन कुत्तों को औकात बताई थी..
फेंके टुकड़े खाता था, आज तक भी वो मोहताज है
चंद्रयान गुजरा उसके सर से जिसका, भारत वो सरताज है
अब 56 इंच का सीना देख पाकिस्तान घबराए है,
तू कुत्ता है कुत्ते की मौत ही मरेगा, बेटा इसमें क्या दोराय है..🖌️🖌️
-
जो दूसरों को दबाकर मश़हूर होते हैं
वो अपनी दुनिया से बहुत दूर होते हैं
अपनों से दूर कितने भी हो जायें हम
उनके दिल में फ़िर भी ज़रूर होते हैं
बहुत कुछ करने की तमन्ना को लिए
क़िस्मत के आगे हम मजबूर होते हैं
जो भी सबकी मदद् करते हैं दिल से
आसमान से ऊँचे उनके ग़ुरूर होते हैं
जिसने भी धोखा दिया अपनी ख़ातिर
उसकी मंज़िल के पुल चकनाचूर होते हैं
श़हीद होकर भी जो दिलाते हैं 'विजय'
वो भी किसी ना किसी का सिंदूर होते हैं
इज्ज़त कमाना आसान नहीं "आरिफ़"
हर किसी को हम कहाँ मंज़ूर होते हैं
"कोरे काग़ज़" की कस्ती चलने लगेगी
अगर लिखने के हममें वो सुरूर होते हैं-
सुखं वा यदि वा दुःखं प्रियं वा यदि वाप्रियम्।
प्राप्तं प्राप्तमुपासीत हृदयेनापराजितः।।
[ चाहे सुख हो या दु:ख, प्रिय हो या अप्रिय, इसमें से जो कुछ भी कभी भी प्राप्त हो, उसको उस समय सन्मानपूर्वक अपराजित हृदय से स्वीकार करें। ]-
दुश्मनों की हार
अपनी जीत
और भारत माता की जय
यही है विजय-
सुबह का सूर्य एक चुनौती...🌅
जीवन समरभूमि...⚔️
तुम एक योद्धा...🏹
समय तुम्हारा समर्पण मांग रहा है...🧭
विजय📯की घोषणा कल का सूर्य करेगा...🌤
-
किसी पर प्रेम के प्रेत ने विजय पा ली
किसी ने प्रेम के प्रेम पर-
कभी दिल मांग लेना
कभी जान मांग लेना
अगर मौत अपनी चाहिए
तो कभी हमसे हिन्दुस्तान मांग लेना
20वां कारगिल विजय दिवस हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏
"कुछ याद उन्हें के लिए भी जो घर ना लौट कर आए"
भारत के वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन।-