Miss Naaz   (Miss NaaZ)
513 Followers · 26 Following

read more
Joined 16 April 2019


read more
Joined 16 April 2019
11 JUN 2019 AT 15:19

कभी करीब तो
कभी जुदा थे तू
जाने किस-किस से
ख़फ़ा है तू
मुझे तो तुझ पर
खुद से ज्यादा यकीन था
पर ज़माना सच ही
कहता था कि बेवफ़ा है तू..!!
#तनु #बज़्म

-


1 JUN 2020 AT 12:44

मुझे उस हर एक
खुशी से विदा किया
जो मैं दुनिया को
मैं बता न सकीं
अपना जख़्म किसी को
दिखा न सकीं
रोज़ एेसा लगता है
अंजामे सफ़र बुरा है
पर यहाँ तो खुल कर
रो भी न सकीं
अजीब कश्मकश में
फंसी है जिंदगी
अपने याद आते हैं पर
मैं लौट कर वतन आ न सकीं...!!!
#तनु #बज़्म

-


2 MAY 2020 AT 11:17

अरसे बाद.....
एक उम्मीद कि चमक जगी है...!
ऐ नादान दिल!
मत भटक अब इन राही इश्क़ के पथ पर....!!
# तनु #बज़्म

-


16 SEP 2019 AT 20:26

चुपके से
ख़्वाब और अरमान का
सामान सारा तोड़ के
चले जाते तुम अगर
आज मुझे छोड़ के
दिल में दोबारा आने को
फिर इश्क़ कतराता
सीने में रहता है जो
एहसास भी मर जाता
बच गया दिल टुटने से
बन के दरिया आँखों से
ख़्वाब बुन रहा है सफ़र
अब दिल कह रहा है
तु इबादते-ए-इश़्क कर..!!
#तनु #बज़्म

-


12 SEP 2019 AT 18:35

अपनी नज़र में
तू ज़ाहिर है
लफ़्ज़ों में मेरे
मैं गुमनाम हूँ
ख़ामोशियों में तेरे....!!
#तनु #बज़्म

-


10 SEP 2019 AT 13:50

कहने को तो
आज इश्क़ की बाजी है
सामने जब दुश्मन आये तो
लड़ना हमारा फ़र्ज़ है
पर उससे कोई कैसे लड़े
जो दुश्मन जान से प्यारा है
खुद़ा करे की इस बाज़ी के
लम्हें जल्दी से बीते
एक दुआ है लब़ पर की
इस जंग मे हम दोनों ही जीते
दिल इस बात पे राज़ी है की
आज इश़्क की बाजी हैं..!!
#तनु #बज़्म

-


7 SEP 2019 AT 14:22

चाँद से कह दो
ना हीर हूँ
ना ही कहीं रांझा देखती हूँ
जब होती हूँ अकेली तो
मेैं पापा की तस्वीर देखती हूँ
जिसको Feel कर के
दुख सूना दूं
वो साया आज तक
ना मिला पापा..!!
#तनु #बज़्म

-


29 AUG 2019 AT 23:26

सवाल ये ही कि
जो दर्द छुपाना चाहते हैं
वो दर्द पर पहरा रखते हैं
पढ़ लेना तुम भी वहीं चहरे से
जो चहरा पे चहरा रखते हैं
जैसे तुमने कल रखा था
आज मेरी बारी है
अपनों की खातिर
अपनों से....
करनी पड़ती यारी है..!!
#तनु #बज़्म

-


19 AUG 2019 AT 20:14

एक तस्वीर खींचनी है मुझे
मेरे बिखरे हालातों की
कुछ रिश्ते यूँ दख़ल
देते हैं ज़िंदगी में कि
मैं ख़ुद को ही
बेदख़ल कर लेती हूँ..!!
#तनु #बज़्म

-


15 AUG 2019 AT 0:15

हम स्वतंत्र है बस
उसे महज़ .....
औरत मत समझना,
वचन दिया तो...
भिख़ारी को भी...
राजा बना देगी,
ग़र बगावत पर..
उतर आया तो...
महलों को भी
राख कर देगी..!!
#तनु #बज़्म

-


Fetching Miss Naaz Quotes