विघ्नहर्ता सुखकर्ता जगपालनहारी
देवों का तु देव है महिमा अति भारी
शिवपुत्र कहलाये गौरी का है मान
तेरे सामने नही टिका है बड़ो- बड़ो का अभिमान
जय गणेश -नाम से ही शुरू होते हैं शुभकारी सब काम भक्तों का विश्वास तुझी पे तु मंगलकारी ...विघ्नहर्ता...
हार में भी जीत तु ही है दया का तु भंडार
रंक से राजा हो जाए गर सर पे हो तेरा हाथ
तर जाए जो शरण में आए लीला अति न्यारी..
विघ्नहर्ता.......(Nishi)
-
हे गणपति, गणनायक, गजानन,
अरज सुनो जरा ध्यान धरो जी।
आज रसातल जे भूमि गड़े प्रभु,
इसका उचित संज्ञान करो जी।।
चाह नही शुभ कर्मण की मुझे,
आस नही धनधान्य करो जी।
सबकी गति को सद्गति दे कर,
हे विघ्नहर्ता तुम विघ्न हरो जी।।-
✨वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥✨
-
गणेश चतुर्थी का दिन था
मैं खुशी से बाप्पा घर लायी
घरवाले मुझ पर बरस पड़े
किससे पूछकर तू यह लाई
कलह किया किया कलेश
मूर्खता वाली बुद्धि आई
विघ्नहर्ता को विघ्नकर्ता बोला
मेरे लिए यह बहुत कष्टदायी।-
अभिव्यक्ति_Challange...✒️
"हे विघ्नहर्ता...विघ्न हरो..." 🙏-
हे विघ्नहर्ता गणेश,दूर करो क्लेश
अमन- चैन का वर दो, सभी विघ्न हरो-
गज मुख धारण स्वामी तुम संसार को चलाया करते हो
अपने दया का भाव सब पर दिखाया करते हो
कण कण में निवास करने वाले ये संसार तुम्हारा हैं
हरते हो सबका दुःख विघ्नहर्ता नाम तुम्हारा हैं
-
रिद्धि सिद्धि के दाता हो माता गौरी के लाल हो तुम
विघ्न सभी के हरते हो भक्तों के दीनदयाल हो तुम
हम भक्त तुम्हारे करें प्रार्थना अब आकर स्वामी कष्ट हरो
हम अज्ञानी अधम मनुष्यों का अब आकर प्रभु कल्याण करो
-
जय गणेश देवा
विघ्न हरण मंगल करण
जय जय श्री गणेश !
मनवांछित फल देहु मोहि
दूर करो सब क्लेश !!
विपदा हरो हे सिद्धिविनायक
तू है देवो के देव !
द्वारे खड़े कर जोड़ हम
कृपा करो हे गणेश 🙏🙏
गणेश चतुर्थी की
हार्दिक शुभकामनाएँ 🙋♀️
-