Rahul Tiwari   (##R@hu## ✍️✍️)
1.4k Followers · 89 Following

read more
Joined 25 April 2020


read more
Joined 25 April 2020
12 MAY 2024 AT 10:26

लिख दो मोहब्बत को ख्वाबों में कभी हकीकत कर लेंगे हम
दूरियां कितनी भी हो हमारे और तुम्हारे बीच में एक दिन मिटा देंगे हम

-


6 DEC 2023 AT 7:39

जहर था उसमे जहरीला बना दिया गया
नशा था उसमे नशीला बना दिया गया
अब किस बात की फिक्र करते हो तुम
तुम्हारे कर्मो की उसको सजा दिया गया

-


30 NOV 2023 AT 22:32

याद करना किसी को गुना से कम नहीं कुछ पल का समय देकर पूरा समय ले जाया करते हैं
इंतजार करते रहो उनके लौटने का इंतजार में ही समय को गुजार दिया करते हैं

-


24 NOV 2023 AT 14:15

क्या कमी हैं मुझमें जो उसको संभाल नही सकता
उसकी फिदरत को मैं जान नहीं सकता
क्या फर्क हैं अपना जिस्म और मन देने में
दोनों को खोकर कोई सम्मान ले नहीं सकता

-


23 NOV 2023 AT 22:48

डूबा दो मुझको ख्वाब के दरिया में निकालने की जहमत में उठाऊंगा नहीं
आंखों से आंसू छलकते रहेंगे पोंछने के लिए मैं किसी को बुलाऊंगा नहीं

-


24 AUG 2023 AT 21:50

ताकती हैं आंखे मेरी कुछ सूना सूना सा महसूस होता हैं
दिल की किसी कोने में एक कसक सा उठा होता हैं
निहारती हूं हरदम तेरी तस्वीर को दिल तेरे करीब होता हैं
न बोल कर भी खुश हूं प्यार का एहसास ही गहरा होता हैं

-


1 JUL 2023 AT 15:27

जान पहचान बनाना ही पड़ेगा
साथ कुछ कदम भी चलना हैं तो हमें अपनाना ही पड़ेगा
जिंदगी का भरोसा नहीं हैं तो भी एक से दो हो जाना पड़ेगा
शादी ही सब कुछ नहीं है कुछ दोस्ती के पग भी लगाना पड़ेगा
साथ साथ चलकर अकेले भी चलना जिंदगी में आना पड़ेगा

-


20 JUN 2023 AT 9:15

चाहने वाले बहुत हैं तुम्हारे मेरे चले जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा
जो एहमियत हैं तुम्हारे लिए मेरे दिल में बस, उससे दिल को दर्द ही मिलेगा

-


11 FEB 2023 AT 13:57

हकीकत ख्वाब होती तो हम तुम्हारे दिल के शहंशाह होते
कोसों दूर होकर भी हम तुम्हारे बहुत ही पास होते
अब ये मुमकिन नहीं जो हमने ख्वाब देखा हैं
मेरी दिल के मकान में यदि जरा सा तुम ठहर गए होते

-


15 JUL 2022 AT 8:31

कैसे बता दूं तुझकों दिल की कहानी मेरी तू ना समझेगी जिंदगानी मेरी
गुजरा हूं मैं तो कितनी उलझनों से अब जा ठहरी हैं दर्द की कहानी मेरी

-


Fetching Rahul Tiwari Quotes