लिख दो मोहब्बत को ख्वाबों में कभी हकीकत कर लेंगे हम
दूरियां कितनी भी हो हमारे और तुम्हारे बीच में एक दिन मिटा देंगे हम-
read more
जहर था उसमे जहरीला बना दिया गया
नशा था उसमे नशीला बना दिया गया
अब किस बात की फिक्र करते हो तुम
तुम्हारे कर्मो की उसको सजा दिया गया-
याद करना किसी को गुना से कम नहीं कुछ पल का समय देकर पूरा समय ले जाया करते हैं
इंतजार करते रहो उनके लौटने का इंतजार में ही समय को गुजार दिया करते हैं-
क्या कमी हैं मुझमें जो उसको संभाल नही सकता
उसकी फिदरत को मैं जान नहीं सकता
क्या फर्क हैं अपना जिस्म और मन देने में
दोनों को खोकर कोई सम्मान ले नहीं सकता-
डूबा दो मुझको ख्वाब के दरिया में निकालने की जहमत में उठाऊंगा नहीं
आंखों से आंसू छलकते रहेंगे पोंछने के लिए मैं किसी को बुलाऊंगा नहीं
-
ताकती हैं आंखे मेरी कुछ सूना सूना सा महसूस होता हैं
दिल की किसी कोने में एक कसक सा उठा होता हैं
निहारती हूं हरदम तेरी तस्वीर को दिल तेरे करीब होता हैं
न बोल कर भी खुश हूं प्यार का एहसास ही गहरा होता हैं
-
जान पहचान बनाना ही पड़ेगा
साथ कुछ कदम भी चलना हैं तो हमें अपनाना ही पड़ेगा
जिंदगी का भरोसा नहीं हैं तो भी एक से दो हो जाना पड़ेगा
शादी ही सब कुछ नहीं है कुछ दोस्ती के पग भी लगाना पड़ेगा
साथ साथ चलकर अकेले भी चलना जिंदगी में आना पड़ेगा-
चाहने वाले बहुत हैं तुम्हारे मेरे चले जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा
जो एहमियत हैं तुम्हारे लिए मेरे दिल में बस, उससे दिल को दर्द ही मिलेगा-
हकीकत ख्वाब होती तो हम तुम्हारे दिल के शहंशाह होते
कोसों दूर होकर भी हम तुम्हारे बहुत ही पास होते
अब ये मुमकिन नहीं जो हमने ख्वाब देखा हैं
मेरी दिल के मकान में यदि जरा सा तुम ठहर गए होते-
कैसे बता दूं तुझकों दिल की कहानी मेरी तू ना समझेगी जिंदगानी मेरी
गुजरा हूं मैं तो कितनी उलझनों से अब जा ठहरी हैं दर्द की कहानी मेरी-