QUOTES ON #वासना

#वासना quotes

Trending | Latest
17 JUN 2020 AT 8:16

फसलों के ह्रास को, जेठमासे की प्यास को,
अमिया की खटास को, गन्ने की मिठास को,
खाली हाथ फ़क़ीर को, लकीर के फकीर को,
ख़्वाबों की तासीर को, हकीकत की नज़ीर को
खामोशी की आवाज को, लफ्ज़ों की साज को,
जज्बातों के ज्वार को, मोहब्बत के इक़रार को
प्रेमिका की करार को, प्रेमी के बेक़रार को,
रूह के फरमान को, दिल के उठे अरमान को,
प्रेम के एहसास को, ख़त किसी ख़ास को,
स्त्री के श्रृंगार को, दंपत्ति की तकरार को,
मंद मंद समीर को, उठ चुके ख़मीर को,
स्पंदनहीन शरीर को, मर चुके ज़मीर को,
अँखियो के नीर को, उजड़ चुके कुटीर को
सावन की बहार को, बरसात की फुहार को
नवजात की झंकार को, श्मशान की अंगार को,
सुहागिन की मल्हार को, विधवा की पुकार को,
यौवना के अंग आकार को, झुरियों के साकार को
वासना की उभार को, विरक्ति के इस संसार को,

चाहता हूँ मैं लिखना....पर शब्द नहीं हैं! _राज सोनी

-


25 MAY 2020 AT 19:13

न करुणा न त्याग
न दया न सद्भावना
न पवित्रता न सत्यता
न व्रत न समर्पण
है मन में...

तब मन की वह भावना
जो 'प्रेम' लगती है
'प्रेम' नहीं हो सकती,
हो सकती है तो केवल
भ्रांति...
हो सकती है तो
केवल वासना औ' स्वार्थ!

-


14 AUG 2020 AT 13:57

किसी को आकर्षक दिखने का ग़ुरूर है
तो किसी को लजीज़ खाने का शौक़
दुनिया विलासिताओं का बाजार हो गया है
जिसे देखो,वही वासना में खोया मिला

-


29 MAY 2021 AT 13:52

काम वासना से भरी नज़रें
~~~~~~~~~~~~~~~
Caption पढ़ें👇👇👇

-


22 DEC 2023 AT 18:53

उस रास्ते पर भी पत्थर लगा रहा हूँ।
जिससे वासना की बदबू आया करती थी।।

-


30 JUN 2021 AT 8:49

हुस्न के बाजार में हवस का मेला है,
शायद इसीलिए चाँद आज भी अकेला है!!

-


27 MAY 2020 AT 15:19

अवांछित स्पर्श
प्रहार है
देह पर ही नहीं, आत्मा पर भी।
प्रेम की आड़ में छिपकर
ताकती निरंकुश वासना
जब चरमोत्कर्ष को छूती है,
तब जागृत हो उठता है
मानव के भीतर का
कठोर दानव
जिसे न तो कोमल देह
दिखाई पड़ता है
न ही संवेदनशील आत्मा।
आह उठती है देह से
और तड़पती रहती है आत्मा।
समय मिटा तो देता है
देह पर जबरन चिन्हित धब्बों को
लेकिन रह जाता है आजीवन
कोई 'कलंक' आत्मा की ललाट पर।

-


27 SEP 2019 AT 19:42

प्रेम प्रकृति है
वासना विकृति

-


22 JUN 2020 AT 9:14

वो मोहब्बत जिसका उद्देश्य वस्ल हो,
.
वो मोहब्बत...
मोहब्बत नहीं ... वासना है!!

-


28 MAR 2019 AT 12:28

प्रेम विषय है
और विषय वासना।

-