Ajeet Sooryoday   (अजीत सूर्योदय)
352 Followers · 44 Following

read more
Joined 22 June 2018


read more
Joined 22 June 2018
30 MAR AT 21:15

क्योंकि तुम्हारे हाथ की लकीर
और मेरे हाथ की लकीर दोनो एक ही है
बस पढ़ने वालों को पता है
कि भविष्य कैसा है
बस लकीर पढ़ने वाले का हाथ की लकीर अलग है
मैंने लकीर वाले कोरे कागज पर लिखना सीखा है
तब जाकर पढ़ना आया है।

-


20 FEB AT 8:43

ही सबकुछ लिखा जा रहा है
ये सारी मेहनत एक दिन ख़त्म हो जाएगी
रह जाएगी तो केवल तुम्हारे अनुभव
एक दिन मर जाओगे तो तुम्हारे अनुभव भी ख़त्म हो जाएंगे
रह जाएंगे केवल ,जो अपने अनुभव अपने पीढियों को दिए
एक दिन दुनिया ख़त्म हो गई तो सब कुछ खत्म हो जाएगा
अब बचेगा केवल वही जिसने जीवन के परमार्थ को जाना

-


18 FEB AT 19:15

बहुत सी है
मगर मैं व्यक्त कर सकूं
ऐसी साहस मुझमें नहीं
अब मौन रहना चाहता हूँ
ये कला मैं सीखना चाहता हूँ

-


18 FEB AT 19:09

खामोशी में रहता है
किससे क्या कहें
मेरी बात केवल मुझ तक ही रहता है

-


17 FEB AT 22:11

सबकुछ असान है
बस मन की गति, इमानदारी की राह पर हो
देखा है ,एक बेईमान मन केवल बातें बनाता है
जहाँ भी जाता है केवल बेचैनी में रहता है

-


31 DEC 2023 AT 10:32

मेरी कहानी में बहुत कुछ नहीं है
रास्ते बहुत है बस हौसलों की कमी है

-


19 DEC 2023 AT 17:51

कभी कल तो कभी आज
ये समय का है संसार
मैं आज भी कल तरह कर रहा हूँ इंतज़ार
है सहित दिनों ये खाली -खाली शाम

-


20 AUG 2023 AT 15:55

Love is not a blind game,
We are playing blindly

-


17 AUG 2023 AT 23:31

If you can talk without words then I accept
because i like to be silent

-


13 APR 2023 AT 9:33

पर भी चलना मजबूरी हो जाता है
मालूम एक दिन सब कुछ खत्म हो जाएगा
पर भी निभाने के लिए हमें गुजरना पड़ता है

-


Fetching Ajeet Sooryoday Quotes