QUOTES ON #लौंडे

#लौंडे quotes

Trending | Latest
29 APR 2022 AT 18:24

ब्लैक साडी+लाल लिपस्टिक+ खुले बाल=लौंडे बर्बाद🤣

-


9 MAY 2021 AT 21:54

कुछ गली के लौंडे खुद को मशहूर बतात हैं
फिरे इतराता सड़कों पे आवारा कुत्ते की तरह
खुद को शहर का नज़ीर बताता हैं

-


14 FEB 2020 AT 18:42

शेरो शायरी करना कोई बच्चों का खेल नही इसलिए हमारी महफ़िल से पहले तुम्हे थपकी लगाकर सुलाते है,

ये जो मेरे मोहल्ले के 26 -26 साल के लौंडे है गलियो से गुजरते वक़्त आज भी मुझे गुरु कहकर बुलाते है ।

-


21 JAN 2019 AT 18:19

हर बार बारात से लौटते समय लौंड सोचते है। की साला थोड़ी देर और रुक जाते तो वो लाल दुपट्टे वाली सेट हो जाती
#Me

-


12 NOV 2019 AT 15:16

इनकी तारीफ में हम कुछ यूं फरमाएं
इच्छाधारी नागिन से ज्यादा कातिल जिनकी अदाएं है
इनकी इक नज़र से
सख्त से सख्त लौंडे पिघल जाएं है
जब जब ये मुस्कुराएं है
लोगन के दिल पे बिजुरिया चलाएं है
और जो इनके प्यार में पड़ जाएं है
उनका ये कलेजा चिर जाएं है
🙈🙊🙈

-


27 SEP 2019 AT 16:28

हम जैसे लौंडे अक्सर ख्वाहिशों के अनजान शहर में निकल पड़ते हैं।
और सारे ख्वाहिशों की पोटली लेकर अक्सर खिड़की के पास बैठे होते हैं ।
ट्रेन चलने को है और शायद चल भी चुकी है धीरे-धीरे अपने रफ्तार के साथ सब कुछ पीछे छोड़ रही है, बारिश हो रही है, बुंदें छिटक के अन्दर आ रही,
बारिश की बूंदों की तरह ख्याल भी छिटक रहे हैं अंधेरा सा हो गया है, बुंदों के शोर के अलावा और कोई शोर नहीं है शायद सब शांत हैं बस हम जगे है बहुत सी बातें उम्मीदें चल रही मन में, शहर, घर और वहां की यादें पीछे छूट चली है शायद हमें आदत नहीं सबसे दुर रहने की लेकिन सफर ए जिन्दगी भी जरूरी है, हां बड़े हो गए हैं हम सबकी नजरों में , और शायद खुद की नजरों में भी । भीतर अजीब सी दस्तक हो रही है चिखने का मन हो रहा लेकिन सम्भल जा रहे , शायद कुछ लौंडे रो भी देते लेकिन रात के अंधेरे में उसे छुपा दिया जाता है , सबके सामने नहीं रो सकते न क्योंकि उम्र की उस दहलीज पर हैं जहां अक्सर लोगों को कहते सुना है कि "पगले लौंडे कभी रोते नहीं" ।।

-


25 DEC 2017 AT 21:53

ए लौंडों तुम्हारे लिए

Read in Caption

-


19 APR 2020 AT 18:49

You know what,
लौंडे शेर होते है
और शेर होता है आलसी।

-


19 JAN 2021 AT 23:24

How much single you are?

बस में ladies सीट पर गलती से भी बैठ जाऊ

तो भी Destination तक पहुँचते पहुँचते
कोई लड़की नहीं आती,

😂😂😂😂😂😂😂😂

-


5 MAR 2022 AT 22:23

भाई देख , तेरे को ही
देख रही है ..
क्या बात कर रहा !
सच में ..
हां यार देख तो मेरे को ही रही है ,
लगता है तेरे भाई का टाइम आने वाला है ।
उसका तो पता नहीं , पर उसे लेने कोई आ गया ।।
( #हम सिंगल लौंडे )

-