Sachin Purohit  
71 Followers · 16 Following

Joined 25 April 2019


Joined 25 April 2019
9 APR AT 9:41

भारत का कल आज की नज़र में

ना Data Analytics से उम्मीद
ना AI से कोई आशा हैं,

बच्चों का सुरक्षित भविष्य
विभिन्न राज्यों की भाषा है।


(हिंदी,तमिल,मराठी, कन्नड़, तेलगु....)

-


8 APR AT 21:13

परदेसी की कहानी:


बहती समय की धारा में
एक नांव चलाई है

किनारा पे ठहरा हूँ
जब तक कमाई है।

-


18 FEB AT 20:58

Befor joining Corporate

There was a myth
HR's have more fun, free, no work load e.t.c

After joining Corporate
.
.
.

The myth turns out in reality

🤣🤣🤣🤣🤣

-


9 FEB AT 13:09

अतित गया बीत

चल रहा आज है।

भविष्य तूने देखा नहीं

फिर किस बात पे नाज़ हैं।

-


28 JAN AT 20:44


तेरे बचपन में
जो छिपा हुआ एक दर्पण है,
उस दर्पण में
दिखता मेरा गुज़रा कल है।

-


3 JAN AT 22:35

और फिर, 12 पृष्ठो के समूह ने ख़ोज ली
घरों में अपनी एक दीवार

कोई ढूंढे छुट्टियाँ,
तो कोई व्रत-त्योहार।

-


27 DEC 2024 AT 20:22

जिंदगी बीत रही है Very Fast

Don't waste it by

Listening any Podcast

-


27 DEC 2024 AT 20:07

यूँही कभी, अंदर के बचपन को जीवित कर लेता हूँ

मैं, गुजरती हुई रेलगाड़ियों के डिब्बे गिन लेता हूँ

-


27 DEC 2024 AT 19:34

घर जाने की मजबूरी न होती
तो रुक जाता मैं दफ़्तर

दफ़्तर जाने की मजबूरी न होती
तो रुक जाता मैं घर।

-


25 DEC 2024 AT 21:36

भारत देश की गम्भीर समस्या

Then : आतंकियों के ब्लास्ट

Now : चूतियों के Podcast

-


Fetching Sachin Purohit Quotes