Sachin Purohit  
72 Followers · 16 Following

Joined 25 April 2019


Joined 25 April 2019
29 AUG AT 23:00

सत्य है इसीलिए कड़वा है

हो कर 2 Wheeler पे सवार,
हम भी कभी बन जाते हैं गंवार।

बैठ कर जब हम Motor Car,
डूब जाते है लिये अहंकार।

Auto वालों की ना लिखूं कोई बात,
ना सिर का हैं ठिकाना, ना पैर कोई हाथ।

-


5 JUL AT 13:25

मिले सुर मेरा (हिंदी) तुम्हारा (मराठी)

तो असुर (....कार्यकर्ता) मिले अहारा।

-


28 JUN AT 15:32

चल निहारें भिगी शाम,

बूंदों से सजी हरियाली लिये

गुज़ारे फ़ुर्सत के दो पल

गर्म चाय की प्याली लिये।

-


22 JUN AT 21:08

आत्मिक शोक में डूबा एक राज्य

लेकर विमान हादसा,

मानसिक रोग में डूबा एक राज्य

लेकर अपनी मातृभाषा

-


17 JUN AT 23:41

मंगल वर्ष , अंक 9, और कुछ महत्वपूर्ण संयोग
Year 2025 : 2+0+2+5=9
India Win Champions Trophy dated 9th March
RCB win after 18 year : 1+8 =9
South Africa Win after 27 year : 2+7=9
Plane Crash Date 12/06 : 1+2+0+6 = 9
Flight No. AI-171 : 1+7+1 =9
..............& To be continued for next 6 month

-


22 MAY AT 22:10

Corporate Lesson :

Fear of Escalation

Harms your

Mental Peace & Relaxation

-


15 MAY AT 23:05

कर्क रेखा मध्यांतरे
(Tropic of Cancer)

भारत भूखंडकाल
(Ujjain)

समय की गणना स्वंय करें
(Time Horizon)

🙏बाबा श्री महाकाल🙏

-


9 APR AT 9:41

भारत का कल आज की नज़र में

ना Data Analytics से उम्मीद
ना AI से कोई आशा हैं,

बच्चों का सुरक्षित भविष्य
विभिन्न राज्यों की भाषा है।


(हिंदी,तमिल,मराठी, कन्नड़, तेलगु....)

-


8 APR AT 21:13

परदेसी की कहानी:


बहती समय की धारा में
एक नांव चलाई है

किनारा पे ठहरा हूँ
जब तक कमाई है।

-


18 FEB AT 20:58

Befor joining Corporate

There was a myth
HR's have more fun, free, no work load e.t.c

After joining Corporate
.
.
.

The myth turns out in reality

🤣🤣🤣🤣🤣

-


Fetching Sachin Purohit Quotes