QUOTES ON #लघु

#लघु quotes

Trending | Latest
20 JAN 2019 AT 9:11

Paid Content

-



सुनो अघोरी,
नहीं चढ़ाती तुझे धतूरा,
छिद्रित करता यह देह तेरी।
(रचना अनुशीर्षक में पढ़िए)

-


10 MAY 2017 AT 6:07

लघु गुरु सिर्फ मात्राएँ नहीं
विचार भी होते हैं

-


17 JUL 2019 AT 15:10

मैं तो था लघु
मुझे गुरु कर दिया
शीश पर मेरे
अपना चरण धर दिया

ख़ाली मेरी झोली
को तुमने भर दिया
मैं तो था लघु
मुझे गुरु कर दिया

माँगा नहीं मैंने
पर मुझको वर दिया
मैं तो था लघु
मुझे गुरु कर दिया

शब्दों में मेरे
तुमने अर्थ भर दिया
मैं तो था लघु
मुझे गुरु कर दिया

बन्द थे जो काम
तुमने शुरू कर दिया
मैं तो था लघु
मुझे गुरु कर दिया

मूक इस कलम को
अपना स्वर दिया
मैं तो था लघु
मुझे गुरु कर दिया

-


22 SEP 2019 AT 9:44

छंद हूं पर स्वच्छंद रहना चाहती हूं
नियम से परे स्वतंत्र बढ़ना चाहती हूं
गुरु,लघु,गण,अलंकार से निकलकर
छंद विहीन छंदों में गढ़ना चाहती हूं

-


3 FEB 2020 AT 19:29

"दीप" लघु हूँ , रोशनी दूँ मैं तुम्हारे ही लिए
पल प्रतिपल जलता जाऊँ, मैं तुम्हारे ही लिए
जो गगन के तारे हैं ,उनसे न कुछ तुलना करो
जग तिमिर लेकिन मिटाऊँ' मैं' तुम्हारे ही लिए

-



बंदिशें...

-


13 MAY 2020 AT 17:46

शुरूआत से क्या खौफ खाना
कदम उठता है तब भीड़ बनती है

-


3 AUG 2017 AT 6:22

सीमा हर साल अपने भाई राजीव के लिए अपने हाथ से रेशम के धागे जोड़ जोड़ के बड़े प्यार से राखी बनाती है। राजीव भी सीमा का बहुत ख्याल रखता था। माँ के जाने के बाद बड़ी बहन सीमा ने ही माँ का स्थान ले लिया। छोटी उम्र में उसने पूरे परिवार को संभाल जिम्मेदारी निभाने की मिसाल दी। समय रहते राजीव की शादी भी एक अच्छे घर में करवा दी। आज फिर राखी है सीमा ने राखी बनाई और हमेशा की तरह बस पकड़कर रवाना हो गयी अपने मायके के लिए।लेकिन घर पहुँचते ही पापा ने बताया कि राजीव और शिवानी तो शिवानी के मायके गए हैं राखी बांधने ;थोड़ी देर में आ जाएंगे। सीमा इंतज़ार करती रही फिर सीमा ने भाई को फ़ोन किया राजीव ने कहा"दीदी हम एक घण्टे में आ रहे हैं; आप जाइयेगा नही" सीमा को इंतज़ार करते करते शाम हो गयी सीमा ने फिर से अपने भाई को फोन किया।इस बार शिवानी से बात हुई बहुत तेवर दिखते हुए वह कहने लगी " दीदी!आपका गिफ़्ट घर पहुंच जाएगा क्यों बार बार हमें फ़ोन कर परेशान कर रही हो। हम आज नही आ पाएँगे" सीमा आँसू पोंछते हुई सोचने लगी क्या सच में मैं गिफ्ट के लिए राखी बांधने आई हूँ।

-


13 AUG 2017 AT 13:16


आज़ादी या बंधन

(Caption)

-