QUOTES ON #रोना

#रोना quotes

Trending | Latest
17 MAY 2019 AT 17:21

उदास लड़की की संगत में
खुद को खराब न कर,
बारिशों में बहुत रोती हैं
अक्सर चुपचाप सी

#nivia

-


18 JUN 2020 AT 7:52

-


28 SEP 2017 AT 18:07

दर्द ये दिल का छिपाना पड़ा है....
रोकर भी हर पल मुस्कुराना पड़ा है😅

-


12 SEP 2021 AT 13:45

तेरे करम की बारिश मे खुदा भीगना चाहता हूँ
अपने सारे गुनाह की तौबा कर रोना चाहता हूँ

-


9 APR 2021 AT 12:45

रुदन में कितना उल्लास, कितनी शांति, कितना बल है। जो कभी एकांत में बैठकर, किसी की स्मृति में, किसी के वियोग में, सिसक-सिसक और बिलख-बिलख नहीं रोया, वह जीवन के ऐसे सुख से वंचित है, जिस पर सैकड़ों हँसिया न्योछावर हैं। उस मीठी वेदना का आनंद उन्हीं से पूछो, जिन्होंने यह सौभाग्य प्राप्त किया है।

-


15 APR 2021 AT 16:39

सुनो,..
मेरी कब्र में खड़े होकर रोना मत.. मैं वहां नहीं..
मैं तुम्हारी हर इक कविताओं में मिलुंगी..

-


2 FEB 2020 AT 14:57

आज फिर लोट आये मेरा बचपन खोया।
आज चाहते हैं हम फिर खुल कर के रोना।

-


26 AUG 2020 AT 12:08

शब्दों की आग को हम बुझने ना देंगे,
इन प्यारी सी आंखों में आंसू हम आने ना देंगे!!

-


13 FEB 2019 AT 11:46

लाख बुराइयाँ हैं रोने में मगर
कुछ गम तो बह ही जाते हैं।

-


8 MAY 2018 AT 18:09

यादों को संभाला था
लौटोगे तुम...
वहम ये पाला था
यादों की चिता जली,
ना आया पर लौटकर कोई
खामोशी मेरी अकेली बैठकर रोई

-