जब मंज़िल नई होती है न तो राहों का पता नहीं होता
-
19 AUG 2019 AT 1:03
Sja hai ishq
Or ishq hi hai mja..
Phle mja ata hai ishq me
Or bad me milti hai sja..-
6 JAN 2018 AT 16:10
हर बशर बस मारा हुआ है इश्क़ का जनाब,
जो कहता है इश्क़ में रिश्क है, शायद उसे इश्क़ ना हुआ...!-
6 JAN 2018 AT 16:08
कमाल के ईश्कबाज़ हो, कमाल तुम्हारा इश्क़ हैं,
करना हैं इश्क़ भी और कहते हो इश्क़ में रिश्क हैं ..!!-
13 FEB 2021 AT 20:37
उसने कहा कि तेरा फिक्र है
हां.. मेरी हर गजलों में इनका जिक्र है!!
माना कि बहुत complicated होगा ये सफर
जनाब ये Risk वाला इश्क़ है...!!-
25 OCT 2021 AT 21:32
जरा सम्भल कर चलिए बङा रिस्क हैं...!!
दिल का बीमार होना ही तो इश्क हैं....!!-
24 JUN 2019 AT 10:37
आपको इश्क़ में होने के ख्याल से इश्क़ है ,
इश्क़ है कि नहीं वो बेख्याली सा रिस्क है ।-
12 JUN 2018 AT 16:05
हम जान आप पर निसार करते है
हाँ, कुछ तो है हमारे आपके बीच
शायद इसे ही प्यार कहते है.-