शिवशक्ति साक्षी 🌻🥀   (RANISAKSHI 🌻🦋)
373 Followers · 3 Following

read more
Joined 7 January 2021


read more
Joined 7 January 2021

Love you & miss you forever everyone 🤗

-



प्रेम होता हैं अव्यक्त, अपरिभाषित,
ढूंढ लेता हैं, मौन में भी स्वयं को,
शब्दों में अनकहे भावों को,
भावों में, अनकहे एहसासों को,
एहसासों में, छिपें हुए जज़्बातों को,
पढ लेता हैं आंखों को, आँखों से,
समझ लेता हैं मौन इशारों को,
सच में प्रेम अद्भुत हैं,
शाश्वत हैं, अव्यक्त हैं, अपरिभाषित हैं .


-



पल दो पल की क्यूँ हैं जिन्दगी,
इस प्यार को हैं सदियां काफी नही,

तो खुदा से मांग लूं मोहलत मैं इक नई,
रहना हैं बस यहां अब दुर तुझसे जाना नही,
जो तू मेरा हमदर्द हैं जो तू मेरा हमदर्द हैं,

सुहाना हर दर्द हैं जो तू मेरा हमदर्द हैं,
तेरी मुस्कुराहटे हैं ताकत मेरी,

मुझको इन्ही से उम्मीद मिली,
चाहे करे कोई सितम ये जहां,

इनमे ही हैं सदा हिफाजत मेरी,
जिंदगानी बङी खुबसुरत हुई,

जन्नत अब और क्या होगी कही,
जो तू मेरा....................

-



आज दिल बहुत टूट कर रोया,
मेरी वफा मुझसे ही कही रूठ कर कही खोया,

टूट गया मेरा सब्र का पैमाना,
जब मेरे हलक से जाम भी छलक कर रोया....

-



तेरे माथे पे लगी
वो छोटी काली बिंदी,

चाँद पर लगी किसी
जरूरी दाग की तरह हैं,

तेरी आँखों में लगा
काला गाढा काजल,

तेरी आँखों को हाय
और गहरा कर रहा हैं,

तेरी कानों के झुमके संग
स्याह जुल्फों की जुगलबन्दी,

तुझे मुझ शायर की इक
खुबसुरत नज्म बना रहा हैं,

-



बहुत मेहनत के बाद 😌
इधर-उधर ढूंढने के बाद 😌

जीजीमाँ की असलियत
मेरे सामने आई 😂😂

ये तो मेरी भी उस्ताद निकली

🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂
🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫

-



तुम मन्नत से नही
मिन्नत से मिली हो,

बहुत जिद्द की थी
खुदा से तुम्हे पाने के लिए,

खफा होके कहां तक जाओगे,
हम भी देखेंगे दूर तक पिछे,

चले आएंगे मनाने के लिए,

-



हैं असर तेरे नाम का,
जहनों-दिल पर कुछ ऐसा,
हो भले ही आँखें नम,
पर मुस्कुरा के लिखते हैं,

ठहर गई हैं जिंदगी,
अब तुमसे तुम तक ही,
अब जब भी लिखते हैं,
तुमको ही यारा लिखते हैं,

मुझसे ज्यादा प्यार तुम्हे,
तुम खुद भी न करते होंगे,
कुछ ऐसे समझो कि तुमको हम ,
तुमसे चुरा कर लिखते हैं,

तुमसे ज्यादा अजीज नही कुछ तुम ,
प्यार से भी प्यारे हो,
तुमको चांद सा प्यारा नही,
हम चांद को तुमसा लिखते हैं,

तुमसे ज्यादा ना चाहा कुछ,
तुमसे ज्यादा क्या चाहेंगे,
खुदा कसम तुमको हम,
सजदे बराबर-बराबर लिखते हैं,


-



इस भारत पर मुझको अभिमान हैं......

अनेकता में एकता की प्रतीक हैं,
सबसे अलग सबसे सटीक हैं,
सदा ही रहा हमको इसपे मान हैं
ये भारत सदा ही पवित्रता की पहचान हैं,
इस भारत पर मुझको अभिमान हैं,

कइयों ने तोङना चाहा इसे,
कइयों ने झुकाना चाहा इसको,
लेकिन ये आज भी उतना ही महान हैं,
ये भारत शूरवीरों का जहान हैं,
इस भारत पर मुझको अभिमान हैं,

निर्मल सुंदर अनुठा गगन का सितारा,
जिसके लिए वीरो ने त्यागा तन-मन सारा,
जहाँ कोई किसी से अलग नही सब एक समान हैं,
प्रगति के राह पर आगे बढता ये अपना हिंदुस्तान हैं,
इस भारत पर मुझको अभिमान हैं,

नया भारत हैं नये जमाने की रीत हैं,
पुरानी संस्कृति से अब भी हमारी मीत हैं,
अपनी देश की संस्कृति से नही कोई अंजान हैं,
सरदार का वतन हैं ये गांधी का जहान हैं,
इस भारत पर मुझको अभिमान हैं,

-



दर्द को दर्द अब होने लगा हैं,
दर्द अपने गम पर खुद रोने लगा हैं,

अब हमें दर्द से दर्द नही होता हैं,
क्योंकि दर्द हमको छूकर अब सोने लगा हैं,

-


Fetching शिवशक्ति साक्षी 🌻🥀 Quotes