खुशियों के ये पल साथ हो न हो,
तुझसे हमारी मुलाकात हो न हो,
ये दिल तुझसे ही इश्क करता रहेगा,
चाहे इसमें कल धड़कन हो न हो...-
मोहब्बत के सफर में कई हमसे बेगाने हुए,
किया जो प्यार हमने तो हजारों फसानें हुए...-
किसी चिडिया की आँखों में उडा़न भूल आया हूँ,
किसी के इश्क में अपनी हर एक पहचान भूल आया हूँ-
"इन नफरतों के बाजार से, चुन कर प्यार के अहसास लाता हूँ,
दिलदार तो इतना हूँ मैं कि आज भी सलाद में प्याज खाता हूँ |"-
हम ना अब खुद बात करने की कोशिश करेंगें और ना उन्हें मजबूर करेंगे...
गर मोहब्बत उन्हें भी होगी हमसे तो वो खुद आकर हमसे बात करेंगे....-
अब भूल जाओ तुम वो सारी हमारी बातें और प्यारी सी मुलाकातें,
कि... अब भूल भी जाओ तुम वो सारी हमारी बातें और प्यारी सी मुलाकातें,
दर्द ऐसे दिये है तुमनें हमें कि अब हम तो कभी ना आ पायेंगे तुम्हारे पास, आयेंगी तो बस मेरी यादें...-
उनके दिल की धड़कनों में तो कोई और ही है,
ये पता हमें आज चला है...
हमनें कुछ लफ्ज़ उनके आशिक को क्या कहे,
उनका रोम रोम जला है...-
वो हमसे हमारी बेरुखी का हर पल हिसाब माँगते हैं,
कौन किसके लिए क्या था ये हम दोनों ही जानते हैं,
खुद खत्म किया हैं उन्होनें हमारे बीच के रिश्ते को,
पर जनाब तो बस हमें ही इसका गुनहगार मानते है...-
आसान काम तो कोई भी कर लेता है....
मजा तो तब है जब जिन्दगी भी मुश्किल हो और काम भी-
"ना हवस तेरे जिस्म की, ना शौक तेरी लज्जत का,
बेमतलबी सा बंदा हूँ, बस तेरी सादगी पर मरता हूँ..."-