बस ये आखरी खत था मेरा तेरे नाम,
जिंदगी का आखिरी पैगाम तेरे नाम,
अब मिलेंगे न कभी तुमसे दोबारा हम,
ले लो आखरी सलाम मेरा तेरे नाम।।-
Wish me on 4 Nov. 🎂
Love singing n writing about life about lo... read more
आओ बहन चुगली करे,
ताकत अपनी दुगनी करे,
छेड़ो कोई टॉपिक नया सा,
दिन दूना रात चौगुनी करे।।-
इंतजार में उसके जवाब के रोते रहे रात भर,
एक वो जो औरों की बाहों के सोते रहे रात भर।।-
तुम्हारे इश्क ने लगा दी आदत चाय की,
वरना नशे तो और भी थे अदाओं में।।-
समझदार लोग ,
ना समझ पाए,
जो थे ना समझ,
समझ गए मुझे,
कहने को थे सारे,
अपने ही अपने,
अपनेपन से पर,
न अपनाए मुझे।।-
राधा तुम सखी कान्हा की,
कान्हा को समझाओ न,
एक बार बस एक बार,
मुझे वृंदावन बुलाओ न,
ऐसी कैसी नाराजगी है,
मुझको भी समझाओ न,
एक बार बस एक बार,
मुझे वृंदावन बुलाओ न,
थक चुके दुनिया को देख,
अपनी सूरत दिखलाओ न,
एक बार बस एक बार,
मुझे वृंदावन बुलाओ न,
बस तुमसे मिलना है मोहन,
कोई रीत दिखलाओ न,
एक बार बस एक बार,
मुझे वृंदावन बुलाओ न।।-
कंधे पे रख के सर चलती रहे गुफ्तगू कुछ इस तरह,
तेरी मेरी एक डोर एक साथ बंध गई जिस तरह।।-
छोड़कर हाथ तेरा बोलो भला क्या पाएंगे!
जाना मेरे सदके तेरे हम भी जान से जाएंगे।।
-