Bansari Rathod   (Bansari rathod 'ईश')
2.3k Followers · 296 Following

read more
Joined 2 July 2017


read more
Joined 2 July 2017
29 MINUTES AGO

कितने खूबसूरत है ये गुलाब,
बिलकुल तुम्हारी तरह,
महकते है इनमे अल्फाज़ मेरे,
बिलकुल तुम्हारी तरह।।
नही होगा इस से बेहतर कुछ,
ऐसा साथ हमारी तरह।।

-


3 HOURS AGO

साथ था तेरा मेरा इतना ही अब अलविदा,
न रखना दिल में कोई मलाल अब अलविदा,

थे जो साथ बिताए पल काफी है मेरे लिए,
सलामत रहे तेरा ये खुमार अब अलविदा,

रूह बन के उतर गए तुम कुछ इस कदर,
सांसो का आखरी इंतजार अब अलविदा,

दिल में रहोगे तुम धड़कनों की तरह ऐसे,
बस अपना रखना खयाल अब अलविदा।।

-


7 HOURS AGO

उधार की वफाओं का कहा कोई ठिकाना होता है,
जहा मिले दाम वही मुड़ जाने का बहाना होता है।।

-


7 HOURS AGO

लकीरे हाथो की मिले न मिले,
इश्क तुमसे बे - इंतेहा रहेगा,
साथ तुम्हारा भले मिले न मिले,
दिल तुम्हारा ही हमेशा रहेगा।।

-


20 HOURS AGO

कल रात गुमसुम से थे चांद आया पास मेरे,
बोला मुझे आ पहलू में बैठ जरा तो साथ मेरे,
फिर उसने की बाते ढेरो और प्यार से सहलाया,
जाने क्यों महबूब मेरा उसने खुद में दिखलाया।।

-


YESTERDAY AT 19:14

लिपट जाऊं तेरे अक्श से यूं के फिर कभी जुदा न हूं,
इंतहा मेरे इश्क की है सनम कैसे कहूं तुझपे फना न हूं!!

-


YESTERDAY AT 15:07

तेरे साथ,चांदनी रात और एक कप हो जाए चाय,
ये आखरी लम्हा हमारा न जाने कब हो जाए बाय!

-


YESTERDAY AT 11:13

महोब्बत की थी जिस से वो उसके काबिल न थे,
उसके इरादे एक शख्स से कभी कामिल न थे।।

-


YESTERDAY AT 11:09

मजदूरों सी हो गई है जिंदगी भी अपनी,
दहाड़ी में मिलता कुछ भी तो नहीं,
न देखते दिन रात न ही देखते धूप छांव,
वो पेड़ जहां खिलता कुछ भी नहीं।।

-


30 APR AT 12:09

कांट के टुकड़ा चांद का उसका चेहरा बना दिया,
आसमान के उस राजा को आज मेरा बना लिया।।

-


Fetching Bansari Rathod Quotes