Bansari Rathod   (Bansari rathod 'ईश')
2.4k Followers · 317 Following

read more
Joined 2 July 2017


read more
Joined 2 July 2017
4 HOURS AGO

बस ये आखरी खत था मेरा तेरे नाम,
जिंदगी का आखिरी पैगाम तेरे नाम,
अब मिलेंगे न कभी तुमसे दोबारा हम,
ले लो आखरी सलाम मेरा तेरे नाम।।

-


10 HOURS AGO

आओ बहन चुगली करे,
ताकत अपनी दुगनी करे,
छेड़ो कोई टॉपिक नया सा,
दिन दूना रात चौगुनी करे।।

-


19 HOURS AGO

इंतजार में उसके जवाब के रोते रहे रात भर,
एक वो जो औरों की बाहों के सोते रहे रात भर।।

-


19 HOURS AGO

अगर बोल दिया तो.....
बैंड बजा देंगे सबका।।

-


15 SEP AT 18:51

तुम्हारे इश्क ने लगा दी आदत चाय की,
वरना नशे तो और भी थे अदाओं में।।

-


13 SEP AT 14:39

अभी तो पता नहीं क्या खोया,
अतापता करके बताते है दीदी।।

-


13 SEP AT 14:21

समझदार लोग ,
ना समझ पाए,
जो थे ना समझ,
समझ गए मुझे,
कहने को थे सारे,
अपने ही अपने,
अपनेपन से पर,
न अपनाए मुझे।।

-


13 SEP AT 11:39

राधा तुम सखी कान्हा की,
कान्हा को समझाओ न,
एक बार बस एक बार,
मुझे वृंदावन बुलाओ न,
ऐसी कैसी नाराजगी है,
मुझको भी समझाओ न,
एक बार बस एक बार,
मुझे वृंदावन बुलाओ न,
थक चुके दुनिया को देख,
अपनी सूरत दिखलाओ न,
एक बार बस एक बार,
मुझे वृंदावन बुलाओ न,
बस तुमसे मिलना है मोहन,
कोई रीत दिखलाओ न,
एक बार बस एक बार,
मुझे वृंदावन बुलाओ न।।

-


12 SEP AT 18:38

कंधे पे रख के सर चलती रहे गुफ्तगू कुछ इस तरह,
तेरी मेरी एक डोर एक साथ बंध गई जिस तरह।।

-


12 SEP AT 18:35

छोड़कर हाथ तेरा बोलो भला क्या पाएंगे!
जाना मेरे सदके तेरे हम भी जान से जाएंगे।।

-


Fetching Bansari Rathod Quotes