कितने खूबसूरत है ये गुलाब,
बिलकुल तुम्हारी तरह,
महकते है इनमे अल्फाज़ मेरे,
बिलकुल तुम्हारी तरह।।
नही होगा इस से बेहतर कुछ,
ऐसा साथ हमारी तरह।।-
Wish me on 4 Nov. 🎂
Love singing n writing about life about lo... read more
साथ था तेरा मेरा इतना ही अब अलविदा,
न रखना दिल में कोई मलाल अब अलविदा,
थे जो साथ बिताए पल काफी है मेरे लिए,
सलामत रहे तेरा ये खुमार अब अलविदा,
रूह बन के उतर गए तुम कुछ इस कदर,
सांसो का आखरी इंतजार अब अलविदा,
दिल में रहोगे तुम धड़कनों की तरह ऐसे,
बस अपना रखना खयाल अब अलविदा।।-
उधार की वफाओं का कहा कोई ठिकाना होता है,
जहा मिले दाम वही मुड़ जाने का बहाना होता है।।-
लकीरे हाथो की मिले न मिले,
इश्क तुमसे बे - इंतेहा रहेगा,
साथ तुम्हारा भले मिले न मिले,
दिल तुम्हारा ही हमेशा रहेगा।।-
कल रात गुमसुम से थे चांद आया पास मेरे,
बोला मुझे आ पहलू में बैठ जरा तो साथ मेरे,
फिर उसने की बाते ढेरो और प्यार से सहलाया,
जाने क्यों महबूब मेरा उसने खुद में दिखलाया।।-
लिपट जाऊं तेरे अक्श से यूं के फिर कभी जुदा न हूं,
इंतहा मेरे इश्क की है सनम कैसे कहूं तुझपे फना न हूं!!-
तेरे साथ,चांदनी रात और एक कप हो जाए चाय,
ये आखरी लम्हा हमारा न जाने कब हो जाए बाय!-
महोब्बत की थी जिस से वो उसके काबिल न थे,
उसके इरादे एक शख्स से कभी कामिल न थे।।-
मजदूरों सी हो गई है जिंदगी भी अपनी,
दहाड़ी में मिलता कुछ भी तो नहीं,
न देखते दिन रात न ही देखते धूप छांव,
वो पेड़ जहां खिलता कुछ भी नहीं।।-
कांट के टुकड़ा चांद का उसका चेहरा बना दिया,
आसमान के उस राजा को आज मेरा बना लिया।।-