जो देखना न चाहता था हमें किसी और के साथ,
आज वही शख्स देखा जा रहा हर किसी के साथ।।-
Wish me on 4 Nov. 🎂
Love singing n writing about life about lo... read more
दोस्ताना तेरा मेरा है बड़ा प्यारा नजर न लग जाए,
अनमोल है दोस्ती दोस्त न्यारा नजर न लग जाए कही।।-
कैसा ये इश्क है पिया न मरने देता न जीने देता,
न ही दवा बनता है न ही जख्म कोई सीने देता।।-
बनकर मदारी नचा रही है जिंदगी भी जैसे,
नाच रहा बंदर सा उछल के हर इंसान ऐसे।।-
चले जाएंगे जिंदगी से कभी तो ढूंढते फ़िरोगे,
कि कहा गया वो शख्स जो बस तुम्हारा था।।-
जाने कहा से उग आती है औरते,
कितना कुछ सह जाती है औरते।।
Read caption......-
उगते सूरज को करते नमन यहां,
डूबता समंदर में समा जाता है,
एक बार चला जाए जो जानेवाला,
जाने किस जहां में चला जाता है।।-
देख रहे क्यों छुप छुप के,सामने तो आओ न,
बेवजह जेरी जैसे इस टॉम को यू सताओ न।।-
खुद के लिए आगे बढ़ना सीखो,
कोई न आएगा साथ यूं हरदम तेरे,
एक अकेले ही युद्ध लड़ना सीखो,
अनपढ़ हो गई है दुनिया की आँखें,
स्वयं ही अब स्वयं को पढ़ना सीखो।।-