अमुक तुम आते हो हर्फ सा मेरा दिमाग लड़ता है,
तुम्हारे जाने से अब मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है.....
तुमने जो मुझे समझा था वो है सिर्फ मेरा एक रूप ,
हमेशा लगाया मस्तिष्क, ऐसी तेरी मति की जड़ता है.....
मुझे समझने के लिए क्या मेरे जैसे तुम बन पाओगे,
जो मैं शौक से करता हूं, क्या वो तुम चुन पाओगे.....
ठीक है जाओ अपने गंतव्य की ओर त्रप्त से होकर,
मैं वो व्यक्ति हूं जो हमेशा, हर बात पर अड़ता है.....
अमुक तुम आते हो हर्फ सा मेरा दिमाग लड़ता है,
तुम्हारे जाने से अब मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है.....
#मेरीकलमसे
#राहुलयादव
#निशब्द-
20 JAN 2021 AT 18:10
1 JUN 2020 AT 21:58
कभी कभी कोई चीज़ होती है जो आंखों से दिखती नही और वो हमारे पास ही होती है
मगर हम ही नही जानते
जब वो दूर चली जाती है
तब एहसास होता है कि मैं उसे कितना प्यार करता हूँ
-
4 AUG 2020 AT 14:22
वो हमसे प्यार से बाते करते हम उसके दीवाने थे
हमे क्या पता था जिससे इतनी मोहब्बत किया
वो किसी और को चाहती है
-
19 JUN 2019 AT 13:59
अकेला कायर नही, वो वीर होता है,
आंसू भी साथ नही, जब छाती में तीर होता है!
"जन्मदिन मुबारक हो"-
27 OCT 2022 AT 9:07
सताते हैं, हंसाते हैं
पर कभी न रूलाते हैं
जिंदगी को कैसे जीना है
ये भाई हमें बताते हैं
-
13 JUN 2018 AT 20:27
नझस्क तिमी यसरी
ए.. आकाश की चरी..
सबै जंघार हरू तर्नू तिमि
बनेर खोला सरी....!!!!-
28 NOV 2020 AT 21:24
बहुत कम लोग मिलते है ज़िन्दगी में
जो आपके ख़ुशी के लिए अपनी ख़ुशी कुर्बान कर दे
हर वक़्त आपको किसी न किसी बहाने होने का एहसास दिलाता हो
एक दिन वो आपसे दूर हो जायेगा फिर उनके जैसा
कोई और न मिल पायेगा-