हमने अपनी जिंदगी उसके नाम कर दी
जिससे बहुत प्यार किया लेकिन
आख़िर में क्या हुआ छोड़ कर
चली गई और कर दिया मुझे अकेला - Rahul-
Bsc student
Iti Copa
Nawagarh bemetara chhattisgarh
Whatsapp Number 9301330106
हमने अपनी जिंदगी उसके नाम कर दी
जिससे बहुत प्यार किया लेकिन
आख़िर में क्या हुआ छोड़ कर
चली गई और कर दिया मुझे अकेला - Rahul-
जिसे जिस चीज़ की चाहत होती है
उसे वो चीज़ नहीं मिलती
लेकिन जिसे उस चीज़ की चाहत
नहीं होती उसे वो चीज़ मिल जाती है-
देर से बनो पर जरूर कुछ बनो
क्योकि वक़्त के साथ लोग
खैरियत नहीं हैसियत पूछते है
कड़वा है पर सही है - Rahul-
जो ताकतवर होते है पैसों नहीं
दिमाग़ से उन्हें किसी के सहारे
या सपोर्ट की जरूरत नहीं होती
वो अकेले ही अपनी मंज़िल
को पा लेते है-
कभी भी परिस्थिति और समय
आपके अनुरूप नहीं होगा
बस खुद पर आपको
भरोशा करना है
मैं कुछ भी कर सकता हूँ
सबकुछ मेरे लिए मुमकिन है-