तेरी मोहब्बत में ऐसा समा होगा
नजरें तो झुकी होगी
पर लबो पे सजा तेरा नाम होगा
खोए रहेगे तेरी चाहत में
मेंरी नैनो में झलकता तेरा पैगाम होगा-
!!...Fact...!!
कोई बोले की आप बदल गए हो...
तो नहीं मेरे शेर तुम बदले नहीं हो
बस वो चीजे तुमने बंद कर दी है
जो वो तुमसे चाहती थी....!!
तुम सही हो..!! खुद को बुरा मत समझो-
देखो..,लौट आओ,
सबकुछ वैसे का वैसे ही पड़ा है,
तुम्हारी साड़ी, बिखरी अलमारी,
और वो बालों का गुच्छा
कंघी से वैसे ही जड़ा है,
फिऱ से झगड़ने का मन है..,
आईना तुम्हारी बिंदियों से
वैसे ही भरा है..!
अब लौट आओ ना...!-
घने वृक्ष की छाया हैं आप
ईश्वरीय अद्भुत माया हैं आप
आप सागर जितने गहरे हैं
ईश्वर की दूजी काया हैं आप
मेरे नेक कर्म का फल हैं आप
कुटुंब मोदित कल हैं आप
आप सच्चाई की मूरत हैं
गंगा का पावन जल हैं आप💐😊
-
खुद में समा सकूँ जिसको
वो अक्स कहाँ ढूंढू
मेरे बिन वो भी अधूरा हो
वो शख्स कहाँ ढूंढू-
रात की वो.. मुलाक़ात तो
बस बातो में ही बीत गई...❣️
सजाए थे जो अरमान हमने दिल में
वो तो बस पलको में ही रह गई-
मेरे रक्त की एक-एक बूंद को
तंत्रिका तंत्र की हर एक डोर को...
सूक्ष्मदर्शी से देखोगी तो पाओगी
सिर्फ तुम्हें ही पाओगी..
- सचिन यादव-