Paid Content
-
✦✧✧ - ✧✧✦.✦✧✧ - ✧✧✦
𝐍𝐢𝐜𝐤𝐧𝐚𝐦𝐞:-𝐂𝐡𝐢𝐤... read more
जब कही तारो✨में खो जाऊंगी अपनी सांसों🥀को छोड़ जाऊंगी कभी लौट कर ना🍃आऊंगी अभी कुछ 💘नही हूं तेरे लिए पर दिल🖤केहता हैं शायद उस
दिन तुम💜 रो दोगे जिस दिन मैं मर💯जाउंगी-
❣️ 🤞 ❣️
अपनी मोहब्बत से बाते बेहिसाब करनी है
प्यार की सुबह और इश्क की रात करनी है
और खुदा ने चाहा तो तू मेरा हमसफर हों और
मुझे अपनी पूरी जिंदगी तेरे नाम करनी है-
जिसे सुकून मिलता था मेरी बाहों में
वो मेरी राहों में आना नहीं चाहते
दिल में बहुत कुछ हैं जो, वो हमे बताना
चाहती हैं पर वो अब बताना नहीं चाहते..?
यू तो उन्हें अब भी मोहब्बत है हमसे
पर ना जाने क्यों वो हम पर
अपना हक अब जताना नहीं चाहते-
एक ऐसी मुलाकात करना चाहती हूं शाम उसी की और रात उसी का करना चाहतीं हूं अपने रांझे को जी भर के देखना चाहती हूं उसकी बाहों में सिर रख कर रोना चाहती हूं और मुझे कोई और नहीं चाहिए मै बस उसी का होना चाहती हूं
-
मेरी मोहब्बत को मेरा ढंग पसंद आए तन्हा राहों में उसे मेरा साथ पसंद आए बारिश की बूंदों में उसे मेरी याद आए खुदा करे वो मेरे रंग में रंग जाए और खुशनसीब बन जाउंगी अगर वो मेरा नसीब बन जाए
-
ना समझ हूं....ठीक है....💜
तुम्हे जो सही लगे वो बोलना
पर जब मेरी बारी आएगी तो,
जितना बोले हो वो सुद समेत
वापस करूंगी तो उसे सुनने
के लिए तैयार भी रहना...😈-
💝 तुम्हरा प्यार सिर्फ मेरे लिए हो तो💝
तुम हज़ार बार रूठोगे तो लाख बार मनाऊंगी घुटनों पर बैठ तुम्हे sorry बोल अपने प्यार का एहसास दिलाऊंगी....🤗तुम जो बोलोगे वो हर बात मानूंगी तुम्हारे हाथो की कठपुतली बन जाऊंगी इश्क़ के वादे हर मोड़ पर निभाऊंगी....तुम्हारे लिए दुनिया से लड़ जाऊंगी..तुम्हारे साथ तमाम उम्र प्यार और वफ़ा निभाऊंगा...और तुम पर सिर्फ मेरा हक हो...❣️और वफ़ा के बदले वफ़ा कर देना..🤗इतनी सी चाहत है और इसके बदले मै सारी उमर के लिए तुम्हारी💜गुलाम बन जाऊंगी💝-
मै तुम्हारा हूं तुम मेरी बन जाओ
थोड़ी दुरिया अभी भी हैं थोड़ा क़रीब आ जाओ
कभी जी भर के गले से लगाओ और
रांझा हो गया हूं तुम्हारे इश्क़ में.....
बस अब तुम मेरी हीर बन जाओ.....💜-