QUOTES ON #में

#में quotes

Trending | Latest
12 JAN 2020 AT 10:25

साँसों के शोर पर,
साँसों का जोर है


बाहर दिखता हूं में,
अंदर कोई औऱ है

-


5 AUG 2021 AT 21:23

मैं अपनी कल्पनाओं में तुमको लिखती हु,,,
शब्द-शब्द में तुम्हारा प्यार नजर आए,,
यह अहसास तुमको समर्पित करती हूं,,,
मेरी हर शायरी में तुम ही तुम नजर आये,,
यह अहसास खुद को कराती हु,,,

-


19 DEC 2021 AT 10:33

कूड़े में बचपन
कृपया अनुशीर्षक पढ़ें...

-


19 JUN 2020 AT 14:10

मै वो हूँ
जो खामोश रह कर भी
आपने जज़्बात जाहिर कर देती हूँ

-


29 MAY 2020 AT 22:42



में रहुँ या ना रहूँ!
में रहुँ या ना रहूँ, तेरे आखों से आसुँ टपकाने नहीं दुंगा
बादा है मेरा हरपल तेरे यादों में रहुंगा!!
कितना भी भुला ने कि कोसिस करले तेरे साथ ही रहुंगा
कसम खाई थी मेने, तुम भुल सकते मुझे पर में तेरे साथ रहुंगा!!
में रहुँ या ना रहूँ, तुझे हसते हुए, तुझे खिलते हुए रखुंंगा
भले ही मुझे जोकर या, भूत बन कर रहे ना पड़े!!

-


11 FEB 2021 AT 0:35

रूठ जाओ, रोक लो, जाने
ना दिया करो,...
मैं कहती हूं, मुझे समझा करो...
पर इतना भी ना समझा करो...

-


18 MAY 2020 AT 11:43

दर्द होता तो साझा कर देता,
बरबाद हुआ था, बताओ मैं क्या करता।

-


24 AUG 2017 AT 10:40

ऐ मेरे दिलबर,,जरा करले तू मेरी फ़िकर
मांगू न कोई महल ,,बस चाहूँ हो तेरे दिल में
मेरी जिकर😍😍😍

-


2 AUG 2020 AT 8:49

सच कहूं तो अच्छी दोस्ती किसी से हुई ही नहीं,
कहीं में ज्यादा अच्छा हो गया तो कहीं ज्यादा गलत ।

-


26 FEB 2020 AT 16:25

अक्सर बेपरवाह लोगों को ही रिश्तों ही परवाह होती है।।
बुझे

-