My Thoughts  
5.4k Followers · 5.7k Following

read more
Joined 11 May 2021


read more
Joined 11 May 2021
27 APR AT 13:44

Kaise ho sab ?

-


13 FEB 2024 AT 3:03

Good morning 🚩🚩🚩🚩🚩
Kaise ho sab log????

-


17 DEC 2023 AT 10:25


बदिशें कितनी भी हो मगर मैं तुझे लेने आऊँगा
रहेंगे साथ हम हमेशा तेरे संग जिंदगी बिताऊँगा
क्या हुआ मजहब है हमारा अलग -अलग
तू बन जाना इंसान मैं भी इंसान बन जाऊँगा
तोड़ दूँगा नफरतों की सारी दीवारों को
तू बनना अक्स मैं आईना बन जाऊँगा
गर नहीं रहने देंगे इस धरा पर हमे लोग
तो मैं आसमाँ में तेरा घर बनाऊँगा
रहगे सपनो की दुनियाँ में हम दोनों
तू बसना मेरी आँखों मे मैं तेरे दिल मे जगह बनाऊँगा
किया तूने मुझे पर एतबार हर दम
मर भी गया तो अगले जन्म में मिलने आऊँगा
बंदिशें कितनी भी हो मगर मैं तुझे लेने आऊँगा
रहेंगे साथ हम हमेशा तेरे संग जिंदगी बिताऊँगा

-


21 AUG 2023 AT 5:51

मिलना बिछड़ना सब लाजमी है
शायद यह दिन अब आख़री है

पता ही न लगा कब अजनबी अपने हुए
मिले थे बहुत पहले,लगता है बात आज की है

यह दौलत,शोहरत किस काम की
कमी तो बस एक मुलाकात की है

लिख तो हम कागज पर सकते थे
पर बात तो दिल के जज्बात की है

टपकते है बादल अब तो रात-दिन
कीमत तो अश्कों के बरसात की है

जो हुआ अच्छा हुआ हम ये मानते है
गलती आपकी नहीं गलती हालात की है

मिलना बिछड़ना सब लाजमी है
शायद यह दिन ...........

-


20 AUG 2023 AT 11:08

यह दौलतो और शोहरतो की झूठी शान है
यह जिंदगी सिर्फ चार दिन की मेहमान है
बन जाता है कोई अजनबी भी अपना
कोई अपना बनकर भी रहता अनजान है
यह जिंदगी सिर्फ चार दिन की.......
मिलता है सबको यहां किस्मत का लिखा
कोई कर्मो से बन जाता यहां महान है
बिक जाते कुछ लोग गुलाबी नोटो पर
कुछ के लिए यह कागजी दुकान है
यह जिंदगी सिर्फ चार दिन की........
सूरज गर देगा हमे आग सी गर्मी
तो एक आसमाँ में चमकता शीतल चाँद है
बिछड़ कर भी अपने अल्फाज़ो में अमर रहेंगे
यही एक अदत शायर का आख़री मुकाम है
यह जिंदगी चार दिन की........

-


1 MAY 2023 AT 7:18

मैं हूँ मजदूर.......
कृपया अनुशीर्षक पढ़ें....

-


30 APR 2023 AT 22:07

मोमबत्ती.....
कृपया अनुशीर्षक पढ़े.....

-


19 MAR 2023 AT 8:14

राम नाम

-


7 AUG 2022 AT 22:18

बहने
अनुशीर्षक पढ़ें...

-


7 AUG 2022 AT 9:57

दोस्ती एक अहसास है
जिसमे दो अनजाने
सख्श मिलते है
ओर बन जाते है खास है

सुख-दुख एक दूसरे का
सहज ही अपनाते है
दिल की हर बात
एक दूजे को बताते है

खून से भी गहरा
रिश्ता बन जाता है
एक जब हो जाएं उदास
तो दूसरा उसे हँसाता है

ठंडी हवा का झोखा है
रब का दिया एक तोफा है
न खोना सच्ची दोस्ती कभी
दिल से निभाना कहाँ सोखा है.....

-


Fetching My Thoughts Quotes