जीवन से ऊब कर
व्यक्ति मृत्यु की ओर दौड़ता है
लेकिन मैं जानती हूँ
कि मैं मृत्यु से भी ऊब जाऊँगी एक दिन
इसलिए
मुझे तलाश है उस संसार की
जो जीवन और मृत्यु के उस पार है
क्योंकि
इस पार तो केवल दो ही चीजें हैं
श्वासों का बोझ और मृत्यु का भय-
जिंदगी हर पल
नए-नए सबक हमें सिखाती है ,
आंखों में अश्रु लेकर भी
जीना हमें सिखाती है।।
🍁Anjna kadyan🍁
ज़िन्दगी के पथ पर
जिसने रास्ता चुन लिया सही ,
जिंदगी में सफलता
पाएगा वही।।-
नहीं मरना चाहती मैं
कोविड-१९ वायरस से
पहले से ही संक्रमित जो हुई
तुम्हारे शब्दों से.
अपनी मृत्योपरांत
छोड़ जाना चाहती हूँ
ये ख़ूबसूरत आँखें
जो तुम्हारी कविताओं को
पढ़ती रहें
मेरे बाद भी.-
छिप-छिप अश्रु बहाने वालों ! मोती व्यर्थ बहाने वालों !
कुछ सपनों के मर जाने से, जीवन नहीं मरा करता है ।-
मैंने शहर को देखा
और मैं मुस्कराया
वहां कोई कैसे रह सकता है
यह जानने मैं गया
और वापस न आया-
जीवन का एक मंत्र पुराना हैं |
मृत्यु के बाद , सब बदल जाना हैं |
समय को पल पल ख़ुद को दोहराना हैं |
जो रुके , उसे फ़िर ज़िन्दगी से मिलवाना हैं |
-
निरुपाय मृत्यु की प्रतीक्षा का मर्म वही जानता है, जिसे किसी असाध्य एवं मरणासन्न रोगी के पास बैठना पड़ता है।
-
जिन मुश्किलों में मुस्कुराना हो मना,
उन मुश्किलों में मुस्कुराना धर्म है।
जिस वक़्त जीना ग़ैर मुमकिन सा लगे,
उस वक़्त जीना फ़र्ज़ है इंसान का,
लाज़िम लहर के साथ है तब खेलना,
जब हो समुन्दर पे नशा तूफ़ान का,
जिस वायु का दीपक बुझाना ध्येय हो
उस वायु में दीपक जलाना धर्म है।-