QUOTES ON #मृत्यु

#मृत्यु quotes

Trending | Latest
11 MAR 2020 AT 18:39

जीवन से ऊब कर
व्यक्ति मृत्यु की ओर दौड़ता है
लेकिन मैं जानती हूँ
कि मैं मृत्यु से भी ऊब जाऊँगी एक दिन
इसलिए
मुझे तलाश है उस संसार की
जो जीवन और मृत्यु के उस पार है
क्योंकि
इस पार तो केवल दो ही चीजें हैं
श्वासों का बोझ और मृत्यु का भय

-


25 JUL 2020 AT 11:54

जिंदगी हर पल
नए-नए सबक हमें सिखाती है ,
आंखों में अश्रु लेकर भी
जीना हमें सिखाती है।।
🍁Anjna kadyan🍁



ज़िन्दगी के पथ पर
जिसने रास्ता चुन लिया सही ,
जिंदगी में सफलता
पाएगा वही।।

-


28 MAY 2019 AT 11:45

मृत्यु का इंतजार मृत्यु से भी भयावह होता है।

-


23 APR 2020 AT 15:42

नहीं मरना चाहती मैं
कोविड-१९ वायरस से
पहले से ही संक्रमित जो हुई
तुम्हारे शब्दों से.
अपनी मृत्योपरांत
छोड़ जाना चाहती हूँ
ये ख़ूबसूरत आँखें
जो तुम्हारी कविताओं को
पढ़ती रहें
मेरे बाद भी.

-


25 APR 2021 AT 6:24

छिप-छिप अश्रु बहाने वालों ! मोती व्यर्थ बहाने वालों !
कुछ सपनों के मर जाने से, जीवन नहीं मरा करता है ।

-


10 DEC 2020 AT 7:46

मैंने शहर को देखा
और मैं मुस्कराया
वहां कोई कैसे रह सकता है
यह जानने मैं गया
और वापस न आया

-


6 FEB 2018 AT 15:24

जीवन का एक मंत्र पुराना हैं |
मृत्यु के बाद , सब बदल जाना हैं |

समय को पल पल ख़ुद को दोहराना हैं |
जो रुके , उसे फ़िर ज़िन्दगी से मिलवाना हैं |


-


7 MAY 2021 AT 11:09

निरुपाय मृत्यु की प्रतीक्षा का मर्म वही जानता है, जिसे किसी असाध्य एवं मरणासन्न रोगी के पास बैठना पड़ता है।

-


24 APR 2021 AT 6:25

जिन मुश्किलों में मुस्कुराना हो मना,
उन मुश्किलों में मुस्कुराना धर्म है।

जिस वक़्त जीना ग़ैर मुमकिन सा लगे,
उस वक़्त जीना फ़र्ज़ है इंसान का,
लाज़िम लहर के साथ है तब खेलना,
जब हो समुन्दर पे नशा तूफ़ान का,
जिस वायु का दीपक बुझाना ध्येय हो
उस वायु में दीपक जलाना धर्म है।

-


25 AUG 2018 AT 12:24



साँसे इतनी उलझी है,
कि इन हवाओं का धागा काट दे अब कोई ।।

-