QUOTES ON #माला

#माला quotes

Trending | Latest
17 JUN 2019 AT 13:27

ना चाह कर भी कुछ रिश्तों
को निभाना ही पड़ता हैं
कई बार रिश्तों की माला
ही आपस में यूं उलझ जाती
है जहाँ कुछ गलतफहमियां
आपनी जगह बना लेती है
मगर रिश्तों का अस्तित्व ही
एकता है चाहे जैसे भी हो
अच्छे हो या बुरे हो
निभाने तो पड़ते ही है

-


3 MAR 2021 AT 13:04

-


22 JAN 2018 AT 22:39

मुरझाने पर जिसको फेंका जायेगा
मैं ऐसे फूलों की कोई माला हूँ

-


3 SEP 2020 AT 7:01

अपने इश्क के पल
छुपाना मत ,
लिखे जो खत
जलाना मत ,
बिखर जाऊँगा
मोतियो की तरह ,
माला मे शक का ,
धागा लगाना मत ।

-


21 MAR 2019 AT 4:35

चढ़ाना न माला तुम मेरी तस्वीर पर
बन के एक फूल चढ़ जाना तस्वीर पर

-


22 AUG 2018 AT 1:22

नहीं आता मुझे 'होशियारों' सी बातें करके, तेरा मन रीझा लेना,
आता है तो बस प्यार से 'तेरा नाम' अपनी माला में जप लेना

-


16 FEB 2019 AT 1:58

है शिकायत उन्हें की उनकी पायल
ज़ोर से छन-छन छन-छन करती रहती है
नहीं ख़बर उन्हें, उनकी पायल तो केवल
मेरा हाल-ए-दिल उनसे कहती रहती है

हैं परेशां वो अपनी ज़ुल्फ़ों से भी कुछ
कि हर कभी बिखरी-बिखरी सी रहती हैं
नहीं ख़बर उन्हें, उनकी ज़ुल्फें तो केवल
उनमें फँसे मेरे दिल को आज़ाद करती रहती हैं

हैं ख़फ़ा कुछ अपनी नज़रों से भी वो
कि मुझे देखते ही हया से झुकती रहती हैं
नहीं ख़बर उन्हें, उनकी नज़र तो केवल
मुझे पागल होने से बचाने को पर्दा करती रहती हैं

है चिढ़ने लगी अब अपनी मुस्कान से भी वो
जो मेरे दीदार पर बेशर्म सी खिलती रहती है
नहीं ख़बर उन्हें, उनकी मुस्कान तो केवल
मुर्दे को ज़िन्दा होने का अहसास देती रहती है

है दिक्कत में कुछ अपनी जिल्द से भी वो
जो मेरे लम्स से चमकती रहती है
नहीं ख़बर उन्हें, उनकी जिल्द तो केवल
सियाह अंधेरे में महताब का काम करती रहती है

है दिक्कत में कुछ अपनी रूह से भी वो
जो अब हर घड़ी मेरा ही नाम जपती रहती है
नहीं ख़बर उन्हें, उनकी रूह तो केवल
उस जाप से मेरी साँसों की माला पिरोती रहती है
- साकेत गर्ग 'सागा'

-


14 OCT 2018 AT 18:34

नहीं!
वरमाला तो नहीं हुई हमारी

पर हाँ!
मैंने अपने गले की रुद्राक्ष माला
एक बार उनके गले में जरुर डाली थी

क्या अब भी हम दोनों की रूह
कंवारी हैं?

- साकेत गर्ग 'सागा'

-


4 NOV 2019 AT 18:46

चाँद है या मोतियों की माला
दृश्य अत्यंत दर्जा का आला

-


7 NOV 2018 AT 16:22

अँधेरी रातों में भरे उजाला
जगमगाती रहे ये विचारों की माला

-