QUOTES ON #मन_की_बात

#मन_की_बात quotes

Trending | Latest
17 DEC 2019 AT 15:36

उसने पूरब और पश्चिम की यात्राएं की
लोगो से रोटी कपड़ा और मकान के वादे किये
हर आदमी को उसकी पहचान दी ( आधार कार्ड बनवाकर )
कलयुग और रामायण दोनों को साथ साथ रखा
पर देश में कुछ आदमी उसे पत्थर का सनम मानने वालों में से भी थे
वे वक्त वक्त पर उसके खिलाफ शोर करके सड़कों पर क्रांति लाने के लिये एकजुट होते रहे
वे चाहते थे कि यह सन्यासी फिर से हिमालय की गोद में जाकर बस जाये
और उन सब पर उपकार करे
सबको लगता था कि
मन की बाते कहते कहते वह मनोज कुमार बन जायेगा
पर वह मनोज बाजपेई भी बन जायेगा इसका अंदाजा वे लगा ही नहीं सके
- TEJ @देशभक्त #NEEL_कमल #मन_की_बात

-


30 MAY 2020 AT 8:36

मैं रोज लिखता हूँ सीधी सी भाषा,
बहुत कह चुका "मौन"
जीवन मे,
सुनो...सीख लो तुम अब तो
भाषा.."सीधी सरल"
और समझ लेना!

-


30 APR 2020 AT 9:03

भटकता मन आगे और जाएगा,
अभी तो यह यात्रा की शुरुआत है!
शब्द है अभी आधे अधूरे जड़वत,
भावनाएं निःशब्द ही स्वीकार्य है!

-



"अंतर्मन का द्वन्द"
रचना अनुशीर्षक में पढ़ें...

-


25 APR 2022 AT 20:33

कभी- कभी बोलने को बहुत कुछ होता है
मगर मन की बात मन में ही रह जाती है।

-


14 AUG 2018 AT 11:44

(अनुशीर्षक में पढ़े)
👇

















-


16 OCT 2019 AT 12:06

गाँव , खेत , खलियान ,पहाड़, नदियां,झरने, पेड़,
फूल, घाटियां, बर्फ, धूप, उगता और ढलता सूरज ,
संगीत ,अलाप, घाट से आती घंटियों की आवाज़
और सबसे खास एकांत ..

ये सब अगर आपको भी आकर्षित करते है तो
आप खुद में एक मुहब्बत है...😊

-


18 DEC 2021 AT 21:06

इर्द गिर्द भीड़ तो है बहुत
पर जाने क्यों....,,,
कोई "अपना" नही लगता 🤗

-



हम युवा हैं साहेब ।
हमारे दिल, दिमाग और #मन_की_बात एक ही है...
- रोजगार
#SpeakUpForSSCRailwayStudents
#sscdeclarecglresults
#BOYCOTTSSCCHAIRMAN

-


11 AUG 2019 AT 8:25

अपने अंदर अनगिनत भंवर समेटे बैठी हूँ।
मै भी नदियों जैसी हूँ।
समंदर मिले ना मिले ...
या हो फास़िला किनारों से....
जहाँ से गुजरती हूँ एक दुनिया बसा देती हूँ।

-