"भाभी: भाभी माँ"
आज एक महिला जो कि मेरी मुँहबोली भाभी लगेगी जिनसे मेरी सिर्फ एक बार बात हुई थी
जब वो मेरे ब्रांच आई थी अपना नया अकाउंट खुलवाने तब और क्योंकि उनके पतिदेव मेरे भाई के उम्र के है
तो अनायास ही मेरे मुँह से भाभी निकल गया और मैं उनके ही मकान में रहता हूँ, ने आज मुझे देखते ही अपने सिर का घूँघट ठीक करने लगी तो अचानक ही मेरे मुँह से निकल गया
कि आपको मुझे देखकर अपना घूँघट और चुनरी ठीक करने की ज़रूरत नहीं है
क्योंकि आज भी हमारे यहाँ भाभी को माँ ही समझा जाता है और उनकी पहचान के लिए
उनकी तस्वीर या उनकी सुंदरता की व्याख्या नही की जाती हैं बल्कि उनके पायल और उनके पैर से ही उनकी पहचान होती है।
लक्ष्मण आज भी मौजूद है इस कलयुग में आप सतियों में सती सीता तो बनकर दिखलाओ-
माँ के जैसे हर छोटी-छोटी ज़रूरते पूरी करती है,
कभी माँ जैसे डाटें तो कभी दोस्त बन सब समझती है,
हाँ ' भाभी ' भी माँ जैसी होती है।।-
आज! लहू और शब्द सम्मान में,
जीत शब्द सम्मान की है ।।
सुध करता हूँ, एक छवि की,
ममता-मित्रता से सनी चमक की,
माँ-मित्र के कुल योग की,
भाभी-माँ की।।
आप में छवि छाँटता हूँ माँ की,
आशा है अपने सा ख्याल रखने की।
समय के साथ छन्द हो जाते हैं लहु के रिश्ते भी,
अपेक्षा है इस रिश्ते को थोड़ा मान देने की।
लगूँ जब बिखरने, हो जाऊँ बलहीन,
आशा है एक मित्र सा संभाल लेने की।
शिकायत थी मुझे कि कोइ बहन नहीं मेरी,
अपेक्षा है बस एक बड़ी बहन की तरह दुलार बनाये रखने की।
यह रिश्ता है, लहू से बढ़कर, शब्द सम्मान का,
अपेक्षा है बस इसे बनाये रखने की।।-
Isliye toh hum BHARAT
mein BHABI KO
BHABI MAA aur BHABI JAAN
kehtein hein.-
♥️प्यारी भाभी♥️
भाभी आपमें मुझे वो हर रूप नजर आता है
एक मां के रूप में....
आपका फिकर करना नजर आता है
एक बड़ी बहन के रूप में....
आपका ख्याल रखना नजर आता है
एक दोस्त के रूप में....
हमेशा आपका साथ बना रहना नजर आता है
और......
एक भाभी के रूप में....
हमेशा मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट लाना नजर आता है
-
जो भी चाहे वो हो जाए आपका
खुशियों से भरा हो दामन आपका
आते रहेंगे गम और खुशी के पल
यूं ही चेहरा मुस्कुराता रहे आपका
जन्मदिन की बधाई हो
भाभी
-
माँ तो हमेशा साथ होती है ,
माँ शब्द तो अपने आप में पूरा है।
लेकिन माँ के साथ एक शब्द और जुड़ा होता है,
वो स्नेह और ममता का होता है ,
भाभी माँ ।-
सबसे प्यारी हमारी भाभी हैं।
सबसे न्यारी हमारी भाभी हैं।।
अच्छी दोस्त हमारी भाभी हैं।
माता स्वरूप हमारी भाभी हैं।।
सम्मान हमारा हमारी भाभी हैं।
अभिमान हमारा हमारी भाभी हैं।।-