समय तेरा कर तू अर्पित,
भावी मिलने आएगा खुद,
तू बस चलता चल,
पीछे छोड़कर अतीत...!-
Vanita Rabari
(missRV😇)
240 Followers · 62 Following
🇮🇳Nation first always and every time🇮🇳
★ख़ौफ गीदड़ों की चीख़ों से नहीं
★सरहद पर तैनात शेरों... read more
★ख़ौफ गीदड़ों की चीख़ों से नहीं
★सरहद पर तैनात शेरों... read more
Joined 8 May 2020
6 APR AT 21:56
30 MAR AT 16:11
कुछ क़ीमती नहीं क्या,
उन सिक्कों से ज़्यादा,,
जिनका शोर सुनने के लिए,
हम कई आवाज़ें अनसुनी कर देते हैं..!-
18 MAR AT 1:48
कुछ यूं थका परिंदा,
कि भूल गया,
कि उसकी चाह तो
आसमान में उड़ने की थी...!-
14 FEB AT 22:44
शब्दों में छिपे भावों से,,
कलम की करामातों से,
और स्याही के सभी रंगों से..!-
12 FEB AT 22:30
आज़ाद दिखती हूं,
हर नज़र को यहां मैं,,
क्योंकि मेरी जंजीरें,
उनकी आंखों से नहीं दिखती..!-
10 FEB AT 21:40
धुंधले हो रहे रास्ते सभी,,
कोई नई राह खुलने को है,
या फिर यही मंज़िल है...?-
1 FEB AT 22:00
નિશાળના દરવાજે રાહ જોતા દોસ્તારોને શોધું છું,
બાળપણના એ સ્મરણોને શોધું છું,,
યાદ હશે કે નહીં મારી એમને,
પણ હમેશ મારી યાદોમાં રહેનાર, એ નમૂનાઓને શોધું છું.-
22 JAN AT 21:11
फूलों संग काटें भी ज़रूरी है,,
ज़रूरी है मिट्टी की खुशबू और,
ख़ुद को मिट्टी समझना भी ज़रूरी है..!-