राहुल सनातन   (इकरा)
227 Followers · 51 Following

अधूरा रहने का भी अलग हीं मजा है
ख्वाहिशें और इंसान दोनों बचे रहते हैं
Joined 14 April 2020


अधूरा रहने का भी अलग हीं मजा है
ख्वाहिशें और इंसान दोनों बचे रहते हैं
Joined 14 April 2020

वो वक़्त से ताल मिलाता गया
हाथ छुड़ाया फिर गले लगाता गया
थी मुश्किलें खड़ी दरवाज़े पर
झुकी नज़रों से नज़रे मिलाता गया
मुकम्मल थी जज्बात अँधेरो में
दीये उम्मीद के दिल में जलाता गया
हिम्मत जुटाकर आईने को देखा
अकेला पाकर फिर मुस्कुराता गया
बेशक दब गई वो चीख शोर में
पर शोर भी उसे ज़िंदा बतलाता गया

-



थोड़े पर मत खुश हो जाओ
अपने हक़ को मत गवाओ
ज्ञान की लौ जलाते जाओ
बुलंदी से तुम बढ़ते जाओ

-



हल्का हो जाता है हलक -ए- ग़म
कानों में तेरी सुगबुगाहट काफ़ी है

-


22 SEP 2023 AT 20:16

हक़ है या भ्रम ठहरा
जो भी है खूबसूरत ठहरा

-




तुम बिन,
क्या अस्तित्व है मेरा........
जो तू धरा,
फिर मैं धारा ठहरा.........

-


29 AUG 2023 AT 23:21

The most valuable asset of your life is your life itself and the best achievement of yours is a loyal life partner rather than a degree or good job.

-


16 AUG 2023 AT 22:21

निश्चल प्रेम का अर्थ हीं
मानसिक वेदना का हल है...

-


16 AUG 2023 AT 22:10

भांति बांसुरी सा प्रेम है
खोखला है जग के खातिर
तोड़न को आसान दिखे
पर मोहन को सब पे भारी

-



किताब और इंसान को पढ़े तब जाना
जीवन में आपका कोई भी नहीं
आपके प्राण भी आपका साथ छोड़ देंगे

-


14 JUL 2023 AT 22:57

ये कातिल अदाएं...........
है मंद मंद मुस्काए
नैना पलके झपकाए.......
नैनों से नैन लड़ाए
लठ की गांठ खुले..........
छूने को पास बुलाए
छूवन तो दूर भली..........
पर दिल ठंडक पाए

-


Fetching राहुल सनातन Quotes