आँखों के झरोंखों से उनका दीदार होता है।
हद से ज्यादा मुझे उन पर एतबार होता है।।
किसी के प्यार में ही ऐसा एहसास होता है।
दूर होकर भी जब कोई बेहद पास होता है।।
— % &— % &-
आँखों के झरोंखों से उनका दीदार होता है।
हद से ज्यादा मुझे उन पर एतबार होता है।।
किसी के प्यार में ही ऐसा एहसास होता है।
दूर होकर भी जब कोई बेहद पास होता है।।
— % &— % &-
दो पल की जिंदगी है मुस्कुरा के जियो।
अपनों से रंज ओ गम भुला के जियो।।
— % &— % &-
आप आये तो बहार आई।
मौसम ने फिर ली अंगड़ाई।।
दूर हुई मुझसे अब तन्हाई।
सही न गई ये लम्बी जुदाई।।
— % &— % &-
सुरमई शाम में बुने हुये खूबसूरत तराने।
आज याद आ गये वो गुजरे हुये जमाने।।
सरगम की मधुर धुन और संगीत सुहाने।
उनकी मधुर आवाज के हुये हम दीवाने।।
-
कृष्ण की होली राधा की बोली।
ग्वालों की टोली ने रंग दी चोली।।
राधा के संग ग्वालन भी बोली।
ग्वालों के संग खेलेंगे हम होली।।
-
खो गया उनका एक ख्वाब ।
मिट गया उनका हर शबाब ।।
टूटा वो तारा जो था नायाब ।
तुमने ये कैसा दिया खिताब ।।
-
जब तुम मुझसे कहीं दूर जाती हो।
मेरी नींद मेरा चैन साथ ले जाती हो।।
तुम इतना मुझे क्यों याद आती हो।
जैसे तुम हमको दिन रात बुलाती हो ।।-
जब से तुम दूर गये हो मैं खोया खोया सा रहता हूँ।
क्या हुआ मुझे किसी से कुछ भी नही मैं कहता हूँ।।
अब हर घड़ी मैं तुम्हारी यादों में ही खोया रहता हूँ।
तेरे ख्वाबों के लिये खुली आँखों में सोया रहता हूँ।।-
अपने चेहरे पर इस तरह हिजाब का नकाब न ओढ़िये।
मुझको देखकर अब अपने मुख को यूँ ही न मोड़िये।।
अगर कुछ खट्टी मीठी बातें हैं तो उन बातों को छोड़िये।
सभी को भुलाकर अब आप मुझसे ही नाता जोड़िये।।-