Vaibhav Dixit   (Vaibhav Dixit (प्रिन्स))
137 Followers · 93 Following

🖊 लिखना मेरा शौक़ है
Joined 30 November 2019


🖊 लिखना मेरा शौक़ है
Joined 30 November 2019
21 MAR AT 22:55

आँखों के झरोंखों से उनका दीदार होता है।
हद से ज्यादा मुझे उन पर एतबार होता है।।
किसी के प्यार में ही ऐसा एहसास होता है।
दूर होकर भी जब कोई बेहद पास होता है।।
— % &— % &

-


21 MAR AT 22:54

आँखों के झरोंखों से उनका दीदार होता है।
हद से ज्यादा मुझे उन पर एतबार होता है।।
किसी के प्यार में ही ऐसा एहसास होता है।
दूर होकर भी जब कोई बेहद पास होता है।।
— % &— % &

-


13 MAR AT 11:36

दो पल की जिंदगी है मुस्कुरा के जियो।
अपनों से रंज ओ गम भुला के जियो।।
— % &— % &

-


13 MAR AT 7:04

आप आये तो बहार आई।
मौसम ने फिर ली अंगड़ाई।।
दूर हुई मुझसे अब तन्हाई।
सही न गई ये लम्बी जुदाई।।
— % &— % &

-


10 MAR AT 8:25

सुरमई शाम में बुने हुये खूबसूरत तराने।
आज याद आ गये वो गुजरे हुये जमाने।।
सरगम की मधुर धुन और संगीत सुहाने।
उनकी मधुर आवाज के हुये हम दीवाने।।


-


9 MAR AT 18:19

कृष्ण की होली राधा की बोली।
ग्वालों की टोली ने रंग दी चोली।।
राधा के संग ग्वालन भी बोली।
ग्वालों के संग खेलेंगे हम होली।।

-


19 DEC 2024 AT 15:50

खो गया उनका एक ख्वाब ।
मिट गया उनका हर शबाब ।।
टूटा वो तारा जो था नायाब ।
तुमने ये कैसा दिया खिताब ।।

-


18 AUG 2022 AT 23:31

जब तुम मुझसे कहीं दूर जाती हो।
मेरी नींद मेरा चैन साथ ले जाती हो।।
तुम इतना मुझे क्यों याद आती हो।
जैसे तुम हमको दिन रात बुलाती हो ।।

-


4 JUN 2020 AT 19:17

जब से तुम दूर गये हो मैं खोया खोया सा रहता हूँ।
क्या हुआ मुझे किसी से कुछ भी नही मैं कहता हूँ।।
अब हर घड़ी मैं तुम्हारी यादों में ही खोया रहता हूँ।
तेरे ख्वाबों के लिये खुली आँखों में सोया रहता हूँ।।

-


19 MAY 2020 AT 17:18

अपने चेहरे पर इस तरह हिजाब का नकाब न ओढ़िये।
मुझको देखकर अब अपने मुख को यूँ ही न मोड़िये।।
अगर कुछ खट्टी मीठी बातें हैं तो उन बातों को छोड़िये।
सभी को भुलाकर अब आप मुझसे ही नाता जोड़िये।।

-


Fetching Vaibhav Dixit Quotes