(दिvय@ ठ@कुR)
5 Followers · 2 Following

Joined 15 June 2020


Joined 15 June 2020
28 SEP 2020 AT 8:30

आजादी के दीवाने, भरपूर जवां तुम मस्ताने
मातृ भूमि पर जान लुटा दी, वीर अमर तुम परवाने
क्या होती है कुर्बानी, यह जान गए बहरे शासक
रंग-ए-वसंती क्या होता, पहचान गए बहरे शासक
अपने लहू के कतरे से आगाज लिखा आजादी का
तुम सच्चे पागल प्रेमी, तुम वीर अमर दीवाने थे




अपने अदम्य साहस, आदर्शों और अद्वितीय राष्ट्रभक्ति से सभी के प्रेरणा श्रोत बने मां भारती के वीर सपूत दादा वीर भगत सिंह की जयंती पर उनके चरणों में कोटि कोटि प्रणाम 🙏🏻🙏🏻
इंकलाब जिंदाबाद 🚩🚩

-


30 AUG 2021 AT 10:56

यशोदा है जिनकी मईया
सांवरी है जिनकी गईया
सूरत है जिनकी सांवरिया
बजाते है जो बांसुरिया
गोपियां है जिनकी सखियां
चुराते है जो मखनिया
वारी जावां मै जिनपर
वो है नटखट कन्हैया
उनके जन्मोत्सव पर
देते है हम बधाइयां

-


30 AUG 2021 AT 10:50

तुम ही माया, वैराग भी तुम हो
अंतरात्मा को ज्योतित करती, हवनकुंड की आग भी तुम हो
तुम बचपन की स्मृति मधुर, यौवन का अभिमान भी तुम हो
जड़ में तुम, चेतन में तुम, मानवता के प्राण भी तुम हो
अबला द्रौपदी की तुम पुकार, रणचण्डी का संहार भी तुम हो
ब्रम्ह जगत के आदि बिंदु, गत और अनागत काल भी तुम हो
तुम काव्यों के हो छंद अमर, गीतों में लय ताल भी तुम हो
तुम पीड़ा हो तुम ही मुक्ति, तुम बाधा हो तुम ही युक्ति
तीसरे नयन की अग्नि विनाशक, सृजनकर्ता काम भी तुम हो
मन में तुम हो तन में तुम हो, जीवन के आयाम भी तुम हो😊
श्री कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएं 🙏🙏🚩🚩

-


23 AUG 2021 AT 7:10

धागा यह प्रेम का स्नेह का
अटूट बंधन विश्वास का
जोड़े है भाई बहन को
यह नाजुक बंधन प्यार का
रोली चावल तिलक से
बढ़े है मान इस राखी का
धागा यह नाजुक नहीं
है उम्र भर का वादा भाई का


-


22 AUG 2021 AT 8:43

कोई रेशम से कोई कच्ची डोरी से प्यार बांधती है
भईया की प्यारी बहना अपना दुलार बांधती है
खुद के लिए सिर्फ भाई का रक्षा कवच ही काफी है
भाई के लिए तो पूरा रक्षा कवच हर बार बांधती है
सभी भाइयों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 😍😍

-


15 AUG 2021 AT 7:29

बस तन हुआ स्वाधीन है,
मन आज भी पराधीन है।।
आप सभी को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जय हिन्द🇮🇳🇮🇳

-


3 AUG 2021 AT 20:11

पति...........
ये सिर्फ प्यार करने वाला एक खिलौना नहीं है
जिम्मेदारियों से उलझा इंसान भी है
उससे बहस करके उसका दिल ना दुखाए
उसके निर्णय करने में सहयोगी बने, अवरोधक नहीं।
😊😊

-


26 JUL 2021 AT 14:02

विजय दिवस में जीत का उल्लास चहूं ओर छाया है
पर इस गौरव के खातिर ना जाने कितनों ने शहादत पाया है

आज उन सभी वीरों के अदम्य साहस को प्रणाम
जिनके शरीर का कतरा कतरा देश के काम आया है

उन सभी मुस्कुराते वीर सपूतों की कुर्बानी को नमन
जिनके प्राणों के मोल से हमने आजादी को पाया है
जय हिन्द 🇮🇳🇮🇳

-


26 JUL 2021 AT 13:55

आदि तुम, अनन्त तुम
पतझड़ और वसंत तुम
अंत तुम, भगवंत तुम
रूद्र तुम, रुद्राक्ष तुम
हर कण में तुम, हर मन में तुम
दुष्टों के लिए काल तुम
तभी तो कहलाते हो,
प्रभु महाकाल तुम
जय श्री महाकाल🙏🚩🔱
श्रावण के प्रथम सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं🙏🙏

-


15 JUL 2021 AT 6:34

आने वाला कल,
न जाने कब आएगा..
जो आज है वो फिर,
लौट के न आएगा..
खुशियों की झोलियां,
लुटाने से खाली न होंगी..
बीत गया जो उसका गम न कर,
हर सवेरा नई उम्मीद लेकर आएगा।😊

-


Fetching Quotes