आजादी के दीवाने, भरपूर जवां तुम मस्ताने
मातृ भूमि पर जान लुटा दी, वीर अमर तुम परवाने
क्या होती है कुर्बानी, यह जान गए बहरे शासक
रंग-ए-वसंती क्या होता, पहचान गए बहरे शासक
अपने लहू के कतरे से आगाज लिखा आजादी का
तुम सच्चे पागल प्रेमी, तुम वीर अमर दीवाने थे
अपने अदम्य साहस, आदर्शों और अद्वितीय राष्ट्रभक्ति से सभी के प्रेरणा श्रोत बने मां भारती के वीर सपूत दादा वीर भगत सिंह की जयंती पर उनके चरणों में कोटि कोटि प्रणाम 🙏🏻🙏🏻
इंकलाब जिंदाबाद 🚩🚩-
तुम ही माया, वैराग भी तुम हो
अंतरात्मा को ज्योतित करती, हवनकुंड की आग भी तुम हो
तुम बचपन की स्मृति मधुर, यौवन का अभिमान भी तुम हो
जड़ में तुम, चेतन में तुम, मानवता के प्राण भी तुम हो
अबला द्रौपदी की तुम पुकार, रणचण्डी का संहार भी तुम हो
ब्रम्ह जगत के आदि बिंदु, गत और अनागत काल भी तुम हो
तुम काव्यों के हो छंद अमर, गीतों में लय ताल भी तुम हो
तुम पीड़ा हो तुम ही मुक्ति, तुम बाधा हो तुम ही युक्ति
तीसरे नयन की अग्नि विनाशक, सृजनकर्ता काम भी तुम हो
मन में तुम हो तन में तुम हो, जीवन के आयाम भी तुम हो😊
श्री कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएं 🙏🙏🚩🚩
-
विजय दिवस में जीत का उल्लास चहूं ओर छाया है
पर इस गौरव के खातिर ना जाने कितनों ने शहादत पाया है
आज उन सभी वीरों के अदम्य साहस को प्रणाम
जिनके शरीर का कतरा कतरा देश के काम आया है
उन सभी मुस्कुराते वीर सपूतों की कुर्बानी को नमन
जिनके प्राणों के मोल से हमने आजादी को पाया है
जय हिन्द 🇮🇳🇮🇳-