बिन बोले मेरी हर बात वो समझ लेती हैं
मेरे चेहरे को देखकर
वो मेरे गम को समझ लेती है
वो मेरी मां है जो हर परिस्थिति में
मेरे साथ खड़ी रहती है-
मिरे अल्फ़ाज तेरे ही होटों पर है,
जो मुद्दत से,मेरे संग बोले नहीं।-
# बोले चूड़ियाँ #
बोले चूड़ियाँ करनी है तुमसे दिल की बात
ना करना नज़रंदाज़ बस इतनी सी फ़रियाद है
ना छोड़ देना भरोसे तक़दीर के
अब तो हर आरज़ू बँधी तुम्हारे साथ है
क़रीब होकर भी क्यों होती इनकी खन खन गुमसुम
बस पूछती ये चूड़ियाँ इतनी सी बात है
शिकायतें बहुत हैं बस रखी हया बोले चूड़ियाँ यही बात
चाहें एक तेरी मोहब्बत ना इससे बड़ी कोई बात है
बेपरवाही से तेरी हो जाती हैं ख़फ़ा रहती मायूस सी
बोले चूड़ियाँ बड़ी नादानी से अपनी हर बात हैं
कर लिया सजा के सपने इन्होंने ख़ुद को तेरे हवाले
बिन बोले बोले चूड़ियाँ अपने मन की छुपी हुई यही आस है 💞-
बिन बोले तो मैं रह लेती हूँ
बिन देखे तुझे मैं रहती नहीं
इन आंखों में पढ़ लिया करो ख़ुद को
होंठों से मैं कभी कुछ कहती नहीं...shree💕-
"अब किसी से मोह नहीं मुझे
जो जितना बोले सुन लेता हूँ
पसंद कोई बिछोह नहीं मुझे
अकेले भी सपने बुन लेता हूँ"-
बोले तो इतना बोले आवाज़ की गूंज में खो गया वजूद
चुप्पी कितनी बेहतर बोली से चुप ने समझाया चुपचाप-
बोले तो आज छुट्टी है,
रविवार है।
पर काम तो देखो
कपड़ा धोना है,
कपड़े प्रेस करना है,
कमरा ठीक करना है,
दाढ़ी बनाना है,
नहाना है,
दोस्तों से मिलना है,
गर्लफ्रैंड को भी मिलना है,
फैमिली के साथ रहना है,
शाम को पार्टी करना है,
मूवी देखना है,
और आराम भी करना है,
उफ्फ! बोले तो आज छुट्टी है
रविवार है।
-
हमारे तराज़ू में वो न जाने क्युं तोले नहीं गए,
बोल हमसे वो मीठे कभी उन्हे बोले नही गए।-