दूसरों के लिए गलत बोलने वाले,
कभी अपनी तरफ नहीं देखते,
की वो खुद क्या हैं......!!-
पलट कर जवाब देना बेशक़ गलत बात है
लेकिन सुनते रहो तो "नीर"
आज कल लोग बोलने की हदें भूल जाते है-
झूठ बोलने की आदत सी हो गयी है,
मेरी ज़िन्दगी झूठा बनकर जीना बन गयी है,
मेरी ज़िन्दगी झूठे मुखौटों से भर सी गयी है,
मैंने खुदको छुपा दिया है इन परदो के पिछे।-
ज़रूरत से ज्यादा बोलने वालों के साथ
जरूरत से कम सम्बन्ध रखना ही समझदारी है-
Jo kuch zara bhe kaabil hote hum,
to dil khol kar bolne ki himmat rakhte tum..!!
ज़ो ज़रा भी काबिल होते हम,
तो दिल खोल कर बोलने की हिम्मत रखते तुम..!!-
एक वक्त के बाद आप इस ज़िद्द में लोगो से सच,
इसलिए भी बोलने लगते हो।
कि जाना हो तो अभी जाये,
ये नाटक हमसे नही होगा।-
काहिसे अल्लड ते गुंज मनीचे
आर्त स्वर तुला नकळत जाणवावे
स्वप्नांच्या दुनियेत जगता अशी मी
नव्याने तुला प्रत्येक क्षणात उलगडावे
-काव्यामृत
-
न भेटता जे नाते टिकते
ते नी:स्वार्थ भावनेचे असते
न बोलता ही जो स्नेहभाव असतो
हेच तर खरे रूप प्रेमाचे.-