QUOTES ON #बाप

#बाप quotes

Trending | Latest
19 JUN 2017 AT 19:18

बचपन से सुनता आया हूँ
कि अपनी बिन ब्याही माँ
का पाप हूँ मै।

आज ऐसी ही किसी माँ के,
कूड़ेदान मे पड़े बच्चे का
बिन ब्याहा बाप हूँ मैं।

-


25 MAR 2020 AT 17:36

पता नहीं,
कब जिंदगी "मौत" को गले लगा ले,
इसलिए हर रोज थोङा वक़्त,
"माँ-बाप" के साथ जरूर बिताना।
जिन्होंने तुम्हें "अफसर" बनाने के लिये,
अपनी आधी "ज़िन्दगी"दाव पर लगा दी।

-


17 MAR 2019 AT 21:57

देखो! उस शख़्स के कांधे झुके हुए है,
लगता है कि बिटिया ब्याह के आया है।

-



....महफूज नहीं रहती है सांसे उसकी
दहेज का खंजर हलक में जा उतरा है


-


24 JUL 2018 AT 11:13


वक़्त से पहले इज्ज़त, बेपर्दा किया नही करते
बे लिबास वाले प्यार,ज्यादा दिन चला नही करते

भरे बाजार ताकतें रहते हैं जो हर चेहरे को,
इत्मिनान से कभी उनके घर बसा नहीं करते।

जिस्मानी मोहब्बत करने वाले,बिस्तर की ताक में रहने वाले,
किसी एक संग जिंदगी गुज़ारा नहीं करते।

मां बाप की नज़र झुका, इश्क का जश्न मनाने वाले,
देखना उन्हें गौर से,कभी खुश रहा नहीं करते।

क्या था इश्क ,क्या बना दिया जिस्म के लुटेरों ने
"मुनीष" सच्चे आशिक बंद कमरों में मिलने की जिद्द किया नही करते

-


6 SEP 2020 AT 11:31

आइए पढ़ते हैं केदारनाथ अग्रवाल की कविता
'बाप बेटा बेचता है'

-


17 DEC 2021 AT 7:34

न अमीरी से रिश्ता है न ग़रीबी से रिश्ता है
बाप जैसा भी हो हर हाल में फरिश्ता है

-


13 APR 2020 AT 17:09

इन दिनों आदत हो गई माँ-बाप के पास रहने की
बिछड़न महसूस होगी गए अगर तेरे शहर में दोबारा

-


27 NOV 2021 AT 7:38

हजारों दर्द दिल में हो मगर
पर किसी से नहीं कहता
उठा लेता हमे पलकों पर
एक बाप बच्चो को गिरने नहीं देता....

-


21 JUN 2020 AT 12:24

आयुष्यातील पहिला मित्र
उन्हात सावलीचा छत्र||
आतून असे मृदू व प्रेमळ
वरवर बघता कठोर पोकळ||
कुटुंबाचा एक आधार
डोई त्याच्या कर्तव्याचा भार||
आपले आयुष्य लिहिणारा
सुखदुःखात पाठीशी असणारा||
सौभाग्य प्राप्त देवता
फक्त तुम्हीच "बाबा"||

-