QUOTES ON #फुरसत

#फुरसत quotes

Trending | Latest
30 APR 2019 AT 14:47

बड़ी मसरूफ़ रहती है, जिंदगी शायरों की,
फुरसतों में भी वो, शब्दों के जाल बुनते हैं !

-


5 NOV 2019 AT 18:54

फलसफा फ़क़त फ़साने का है,
फुरसत में फुरसत से सोचना,
फ़ना ही गर फितरत है तो,
फैसले का फैसला फुरसत में सोचना!

-


16 JUL 2020 AT 7:24

"बहुत कुछ है कहने को"

खता हुई क्या मुझसे, मिलकर एक बार बताना जरूर
यादें जो रह गयी तुम्हारे पास, साथ उन्हें लाना जरूर।

अभी थोड़ा वक्त और लगेगा, मुझे संभालने में खुद को
बहुत कुछ है कहने को, फुरसत मिले तो आना जरूर।

ऐसे भी कोई रूठता है क्या, अपनों से नाराज यूँ होकर
किस बात पे रूठा है दिल, एक बार इसे मनाना जरूर

बहुत शिद्दत से सजाया है मैंने, इसे तुम्हारी खातिर
कुछ हसीन लम्हें मेरे दिल के, घरौंदें में बिताना जरूर।

ये सफर प्यार का कट जायेगा, मिलकर साथ चलनें से
बढ़ लूंगा मैं दो कदम, दो कदम तुम भी बढ़ाना जरूर।

-


23 FEB 2019 AT 16:24

मोहलत तो मिले,
पर फुरसत ना मिली,
यार तो मिले,
पर सोहबत ना मिली,
आशिक़ तो मिले पर,
मोहब्बत ना मिली,
ढूंढते रहे पूरी राह मगर,
जिन आंखों की तलाश थी हमें,
उनकी इनायत ना मिली।

-


3 JUL 2020 AT 7:04

"बड़ी फुर्सत से आज फुर्सत के बारे में सोचा, तो पता चला की आजकल फुर्सत ना जाने कहां खो गई है।"

-


25 JUN 2020 AT 16:25

फुरसत मिले जमाने से तो
मुझे भी याद कर लेना
बहुत दिन हो गया हिचकी
नहीं आयी मुझे ।।

-


13 MAR 2020 AT 20:20

जब भी हो थोड़ी फुरसत
मन की बात कह दीजिये
बहुत ख़ामोश रिश्ते ज़्यादा दिनों तक ज़िंदा नहीं रहते

-


10 MAR 2020 AT 15:58

जब भी हो थोड़ी फुरसत
मन की बात कह दीजिये
बहुत ख़ामोश रिश्ते ज़्यादा दिनों तक ज़िंदा नहीं रहते

-


24 DEC 2017 AT 23:46

जो आईनें में ही, तरह-तरह की जात ढूंढ लेते है,

वे फुरसत मिलते ही, थोङा बीमार हो लेते है ।



-


8 JAN 2018 AT 18:36

शहर भी वही, वक़्त भी वही..
पर दिल जो खोजे, वो शख्स ही नहीं..

-