ना जाने कितने दिलों को तोड़ देती है
ये फरवरी......
यूं ही नहीं,
बनाने वाले ने इसके दिन घटाएं होंगे....!!-
17 FEB 2020 AT 16:58
16 FEB 2021 AT 22:47
तुम बाकी हो मुझमें,..
अभी तक..
कोई बात है क्या???
मेरे इश्क कि गलियों से,.
गुजरते नहीं अब....
फरवरी में भी,...
बरसात है क्या??-
8 FEB 2019 AT 6:51
मोहब्बत मेरी हर धड़कन में मौजूद है
मैं फ़रवरी का इंतज़ार नहीं करता-
4 FEB 2019 AT 17:51
सहमे हुए हैं फूल, कलियाँ हैं डरी डरी
आ गयी है देखो, इश्क़ वाली फरवरी-
25 JAN 2019 AT 21:19
आने वाले वक्त में,
मौसम की खुमारी छा जाएगी...
अरे कुछ वक्त तो ठहरिए, "जनाब"
मोहब्बत वाली "फरवरी" भी, आ ही जाएगी..!!-
5 FEB 2019 AT 21:06
इश्क़ वाली फरवरी है जनाब, जरा मुस्कराकर मिला कीजिए,
लोग कहते हैं इस महीने में दिल पर, ख़ासा असर होता है !-
7 FEB 2020 AT 7:09
सुना हैं आज कल मोहब्बत का मेला लगा है।
ये मेला दिखता नही मगर खूबसूरत सजा हैं।
कही कही दिख जाते हैं इश्क में उड़ते परिंदे...
फिर ..रोज_डे किश_डे और पता नही कितने_डे के बीच एक बेरोजगार युवा फसा हैं।-