जहीन है वो शक्स जो सुकून....
अपना सजदो में तलाश करता है।।-
सच्चा हुनर वो है जो हार तो सकता है,
पर किसी प्रतिभावान को मार नहीं सकता!-
वो जो बेख़बर सा शख़्स है असल में ज़हीन है बड़ा,
कि दुनिया को छोड़ कर आख़िरत संवारने में है लगा।
وہ جو بے خبر سا شخص ہے اصل میں ذہین ہے بڑا،
کہ دنیا کو چھوڑ کر آخرت سنوارنے میں ہے لگا !!-
बेतहाशा बेनज़ीर हो, बेशक़ तुम जानाँ ज़हीन हो,
जाँ-ए-ग़ज़ल मेरी हो तुम, तुम सबसे आफ़रीन हो...!!-
जिंदगी के हर क्षेत्र में जहीन था जो
मोहब्बत के दर पर असफल हुआ है-
महत्वपूर्ण यह नहीं है कि..
कोई "इंसान" कितना प्रतिभाशाली है..!
महत्व तो इसका है कि..
वह अपनी उस प्रतिभा का "उपयोग"
किस तरह करता है......!!
🌷आपका दिन शुभ हो 🙏🌷-
वो ज़हीन होकर भी नासमझ बनता रहा,
और इस तरह हमारे भोलेपन को छलता रहा l-
ज़हीन होना ही काफ़ी नहीं होता है 'पुखराज'
नहीं तो कितने 'बीरबल' बन गए होते महाराज।
ग़र कद्र होती इंसा के इऱ्फान की यहाँ,
तो न होते महरूम कई बनने से सरताज़।-
YQ के इस मंच हर कोई बहुत ज़हीन है ।
सभी की अपनी अपनी लिखने की शैली है।
✍-