QUOTES ON #पीठ_पीछे_बातें

#पीठ_पीछे_बातें quotes

Trending | Latest
4 NOV 2020 AT 5:58

ना समझो मुझे अपना पर
गैरों जैसा एहसास तो ना कराओ..!
कमियां गर मुझमें नजर आती हैं तुम्हे
पीठ पीछे क्यों सामने तो बताओ..!

-


17 JUN 2020 AT 0:53

क्या फायदा पीठ पीछे बोलने से
ख़ुद बोलते हो ख़ुद सुनते हो
मज़ा तो तब है जब सामने से बोलो
और सामने से सुनो.!!

-


20 JUL 2020 AT 7:51

कोई मेरे पीछे,
तभी बोल सकता है न,
जब वह मेरे पीछे हो।

-


13 MAR 2021 AT 18:39

कायर हमेशा पीठ पीछे वार करते हैं,
जो वीर होते हैं वो सामने से वार करते हैं,,
पीठ पीछे वही बात करते हैं,,
जिनकी सामने आने की औकात नही होती है।
शुभ संध्या आप सभी शुभचिंतकों (अमरेश गिरि)

-


2 JUL 2020 AT 10:48


धोखे दिए गए हर बार पीठ पीछे
पता चले उनके कारनामे तो अब शीश नीचे

-


7 MAY 2021 AT 8:56

प्रत्यक्ष नहीं सबके समक्ष कहते हैं
पीठ पर वार करना तो कायरों का काम है
हम "माली" सब की सामने से काटते हैं..👎👊

-


11 JUN 2022 AT 22:26

कुछ लोगों को मोहब्बत और इज्ज़त
दोनो ही रास नहीं आती
वक्त और जगह कोई भी हो
वो अपनी औकात दिखा ही देते हैं

-


5 JAN 2023 AT 20:49

समझ में नहीं आती कुछ रिवायती लोगों की घातें
सामने बनते हैं अपने से पीठ पीछे करते हैं बातें

-


6 OCT 2020 AT 11:11

कुछ तो बात है न
यूँही नहीं पीठ पीछे ज़माना
बातें करता रहता है हमारी।

-


5 APR 2021 AT 10:15

खबर सब की है , कौन पीठ पीछे
क्या बोलता है , खामोश जरूर हूं
लेकिन इंतजार – ए –वक्त का है
जब उन्हें उनकी औकात दिखा देगें ,
माना मोहब्बत करते है तुमसे इसका ए
मतलब नही की तुम पीठ पीछे बाते करो
और हमे खबर भी ना होगी जिनको तुम
अपना समझती हो वो हमारे कायल है ।

-