मNali   (❤️..R.K..❤️)
2.9k Followers · 1.2k Following

read more
Joined 7 January 2020


read more
Joined 7 January 2020
7 APR AT 2:36

कुछ हक़ीक़त कुछ अधूरे ख़्वाब से हो तुम
कभी दिन कभी शाम तो कभी रात से हो तुम
तुम बिन बेवज़ह ही है ये साँसें मेरी
कि कड़कती धूप में बरसात से हो तुम!

-


2 APR AT 1:27

सब कुछ भूलकर अब सिर्फ़ तुम्हें याद रखतीं हूँ
अकेले में भी बातें अब तुम्हारी करती हूँ
हर पल ढूंढ़तीं हैं मेरी नज़रें तुम्हें हर तरफ़
अब तो ख्वाबों में भी तुमसे मिलने
की फरियाद करती हूँ।

-


31 DEC 2024 AT 23:31

2024 के साथ हर उस चीज़ और हर उस शख़्स को अलविदा जिसने मुझसे मुझको ही छीन लिया.
(अलविदा)

-


30 DEC 2024 AT 15:22

अब उस शख़्स के मुहब्बत
का क्या अंदाज़ा लगाऊँ
जिसने अपनी हर पसंदीदा
चीज़ छोड़ी है मेरे लिये.!

-


27 DEC 2024 AT 0:21

कुछ अधूरे ख़्वाब पूरी हक़ीक़त
से भी खूबसूरत होतें हैं
जैसे तुम और सिर्फ़ तुम.

-


27 DEC 2024 AT 0:14

कभी भूल तो सकती नही मैं तुम्हें
पर छोड़ तो सकती हूँ ना
मिल तो सकूँगी नहीं मैं तुमसे
पर सोच तो सकती हूँ ना.!

-


23 DEC 2024 AT 23:59

इस नये वर्ष से दूसरों की नहीं
स्वयं की कमियां को ढूँढ कर
उसको दूर करने का प्रयत्न करना है.!

-


14 DEC 2024 AT 1:34

तू मेरी खामोशियों को उधार रख ले
दिखतीं हैं मुझमें कमियाँ तो तू
मुझसे सवाल तमाम कर ले
अब लौटना नहीं है गवारा
तेरी राहों में फ़िर से मुझे
चाहे तो तू मुझसे कसमें हज़ार ले ले.!

-


11 DEC 2024 AT 19:49

तेरे कुछ लफ़्ज़ों पर ठहर
जाती है ज़िंदगी मेरी
मेरी हर बेचैनियों का सबब तू है
मिलतीं कहाँ हैं इश्क़ में उचाईयां सबको
मेरी आँखों के हर आंसूओ का सबब तू है.!

-


25 NOV 2024 AT 1:11

तुम्हें सोचकर भी अच्छा लगता है
ज़रूरी नहीं कि सामने ही रहो तुम
मेरे लबों की हँसी, गालों की लाली हो तुम
दिल चाहता है कि बस अब दिल में ही रहो तुम.

-


Fetching मNali Quotes