Happy birthday
🎂🎈🎉-
A woman full of self respect and gratitude.....
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️... read more
कुछ खामोशियां शब्दों से ज़्यादा चोट करतीं हैं
कुछ ना कहते हुए भी दिल पे हज़ार वार करतीं हैं
ज़िंदा हो कर भी हर पल मरने सा एहसास होता है
कि अब तेरी चुप्पी भी गुस्ताखियां तमाम करतीं हैं.!
-
कुछ चिट्ठी तेरी यादों में गुमनाम भेजते हैं हम
कि कुछ चिट्ठी तेरी यादों में गुमनाम भेजते हैं हम
इस दिल का हाल तेरे शहर सुबह शाम भेजते हैं हम
कुछ अलग ही दीवानगी है मेरी तुमसे
कि तेरी हर बेवफाई के बदले तुम्हें इश्क़ तमाम भेजतें हैं हम.!-
कुछ लफ़्ज़ों में कुछ ज़ज़्बातों में
कुछ बातों में कुछ यादों में
हर पल ढूंढती है ये आंखें तुम्हें
मेरे हर ख्वाबों और ख्यालों में.!
-
कुछ हक़ीक़त कुछ अधूरे ख़्वाब से हो तुम
कभी दिन कभी शाम तो कभी रात से हो तुम
तुम बिन बेवज़ह ही है ये साँसें मेरी
कि कड़कती धूप में बरसात से हो तुम!
-
सब कुछ भूलकर अब सिर्फ़ तुम्हें याद रखतीं हूँ
अकेले में भी बातें अब तुम्हारी करती हूँ
हर पल ढूंढ़तीं हैं मेरी नज़रें तुम्हें हर तरफ़
अब तो ख्वाबों में भी तुमसे मिलने
की फरियाद करती हूँ।
-
2024 के साथ हर उस चीज़ और हर उस शख़्स को अलविदा जिसने मुझसे मुझको ही छीन लिया.
(अलविदा)-
अब उस शख़्स के मुहब्बत
का क्या अंदाज़ा लगाऊँ
जिसने अपनी हर पसंदीदा
चीज़ छोड़ी है मेरे लिये.!-
कुछ अधूरे ख़्वाब पूरी हक़ीक़त
से भी खूबसूरत होतें हैं
जैसे तुम और सिर्फ़ तुम.
-
कभी भूल तो सकती नही मैं तुम्हें
पर छोड़ तो सकती हूँ ना
मिल तो सकूँगी नहीं मैं तुमसे
पर सोच तो सकती हूँ ना.!
-