Failure ke sath koi bhi nhi rahna chahta hai,
Agar kisi ko pana hai to usse pahle successful hona padega...-
मोहब्बत अगर नोटों की गुलाम हो गयी ,
तो समझो वो मोहब्बत और भी बदनाम हो गय... read more
Jyada attechment aur jyada attraction insan ko usi tarah kha jata hai
jaise lakdi me lgi dimak lakdi ko kha jati hai .....
Giri ki Kalam se ✍️❤-
तेरी नजदीकियां से याद आया
कि मेरे दिल में दूरियां बहुत है,
ऊपर से मज़बूत दिखने वाला मै,
मेरे दिल में कमजोरियां बहुत हैं।।
हर वक्त हंसने और हंसाने वाला मै,
मेरे अंदर बेचैनिया और खामोशियां बहुत है।।
जिंदगी कि राहें आसान नहीं फिर भी आसान बना देते है,
अब हर दर्द को बस हंसते हंसते मज़ाक बना देते है।।
_गिरि कि कलम से ✍️
-
रुलाती तो दुनियां है तुम मुझे हंसाने को सोचना,,
इस दिल की तुम दर्द नहीं मरहम बनने की कोशिश करना,,❤❤-
सब कुछ पता है तुम्हे फ़िर भी मुझसे सुनना चाहती हो,
इश्क़ तो तुम भी करती हो बस अपने दिल से पर्दा हटाना नहीं चाहती हो।।-
साथ का सफ़र बड़ा सुहावना होता है,
मुस्कान के साथ दिल दीवाना सा रहता है।।
दूरियों मायने नहीं रखती कई कोशो की,
जब अपना हम सफ़र साथ होता है।।
लंबी बाते लंबा सफर बेहद ख़ास होता है,
यादों का कारवां भी फ़िर सफर में साथ होता है।।
-
काश हम भी तेरी बाहों में होते,
हर दर्द से फिर हम फना होते।।
महसूस करते एक दूसरे की धड़कनों को,
अगर हम एक बार गले मिल लिए होते ..-
तेरी जुल्फों का हम भी दीदार करेंगे,
खो कर तेरी आंखों में तुझसे प्यार करेंगे,,
तुम कहती हो धड़कने मिलती नही मुझसे,
लगाकर गले तुझे तेरी धड़कनों को बेकरार करेंगे ।-