हम बिना कोई सवाल किए
तुम्हारी जिंदगी से बहुत दूर चले जाते-
मूक समर्पण करते ही..
हृदय की व्यथा,
नैनों में उभरते ही, कठोर हो जाते हैं
मोह का अनुमान लगा लेते हैं
आनंद की अनुभूति होती है शायद
जब तड़प महसूस हो किसी की
आंखें चमक जाती हैं
प्यार बस एक खेल ही तो है
-
सुनो,
मुझसे तुमसे कुछ कहना है,
कल रात कानों में जो फुसफुसा गए हो
बरसों से दबे हुए अहसास जगा गए हो
अब इनका ख्याल भी तुम्हें ही रखना होगा..
छोटे नवाब..
अच्छा,
अपनी कही है तो मेरी भी सुनो,
दिल के तारों ने मोहब्बत का सुर छेड़ दिया है
क़दम अब तुम्हारी ओर मुड़ चले हैं
इनको रास्ता भी तो तुम्हे ही दिखाना होगा
प्रिय भानुमती...
-
तू वो चांद है,
जिसको मैं पाना नहीं चाहती,
पर तुझे देखने का, एक भी मौका,,
गंवाना नहीं चाहती ..
तुम्हें दूर से चाहना, मंज़ूर है मुझे,
मेरी इस इबादत पर ग़ुरुर है मुझे..
तुम्हें अपने लफ्ज़ों में छुपा कर रखूंगी,
तुम्हें अपनी शायरी में बसा कर रखूंगी..
चांद सा है तू ,
तेरी चांदनी नहीं ..
मैं खुद को ज़मीं बनाकर रखूंगी..-
कुछ लोग,
कुछ बातें,
कुछ अपने,
कुछ बेगाने,
कुछ रिश्ते जाने पहचाने,
दिल को सताते हैं ..
आंखों में आंसू भर जाते हैं ..
फिर भी सब कुछ भूल कर,
कांटों से फूल चुनकर,
खुद पे प्यार लुटाते हैं ..
ऐ ज़िन्दगी चल तुझे ,
फिर से जीना सिखाते हैं ..
नाउम्मीदी और अंधेरों में,
रौशनी दिखाते हैं..
चांद ना सही, सितारों की तरह,
अपनी दुनिया बसाते हैं !-
ख़ुद को बदलना आसान नहीं,
ख़ुद को समझाना आसान नहीं,
घाव देते हैं अपने ही अक्सर..
सब कुछ भूल पाना आसान नहीं !
कुछ लोग दिल में बसते हैं,
कुछ लोग दिल लुभाते है,
बेवजह उम्मीदें और प्यार..
फिर माफ़ कर पाना आसान नही !
बहुत कुछ सिखाती है,
सारे भरम मिटाती है,
क्या सही और क्या ग़लत..
ज़िंदगी से जीत पाना आसान नही !-